Admission Guidance

Tuesday, 6 December 2016

नबाब हाई स्कूल एक मात्र स्कूल नहीं एक सपना था शिवहर के महान क्रन्तिकारी स्वर्गीय नबाब सिंह जी का । जिसे बिहार सरकार पूरा नहीं होने देना चाहती ।








आज स्व ठाकुर नवाब सिंह की पुण्यतिथि नवाब हाई स्कूल मे मनी जिसमे उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद हम सबसे प्रिय और नवाब हाई स्कूल के क्रांतिकारी शिक्षक नागेन्द्र साह जी ने लोगो को संबोधित करते हुए नवाब सिंह जी के जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डालने के बाद स्कूल के वर्तमान समस्याओ पर चर्चा करना शुरू किया और कहा कि ठाकुर नवाब सिंह का सपना था कि जिले के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके इसलिए उन्होने नवाब हाई स्कूल के लिए जमीन दिया लेकिन वर्तमान मे इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था एक दम से चरमरा गई हैं | 

स्कूल मे करीब 1500 के करीब छात्र है लेकिन शिक्षक की संख्या मात्र 17 है तो कैसे बच्चे को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी | साथ ही स्कूल मे क्लास रूम का भी कमी है | साथ ही बहुत सारे प्रोग्राम( खेल या कुछ भी) नवाब हाई स्कूल मे ही होता है | क्या ये स्कूल है या शरणार्थीकैम्प बन गया है ? जिससे बच्चो की पढ़ाई बाधित होती है | साथ ही शिक्षक को पढ़ाई के अलावा अन्य सरकारी कार्यो मे लगाया जाता है जिससे पढ़ाई बाधित होती है | उनका कहना था कि शिवहर को बदलना और तेजी से विकास करना है तो सबसे पहले यहाँ का शिक्षा वयवस्था बदलना होगा | उन्होने जब स्कूल की वर्तमान स्थिति से लोगो को रूबरू कराया तो वहाँ बैठे कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी को ये बात बुरा लगा उन्होने सर को बीच मे रोकते हुए कहा की आज बस नवाब सिंह के जीवनी पर ही प्रकाश डाला जाए तो बेहतर होगा | तो नागेन्द्र सर ने कहा नवाब सिंह जी को सच्ची श्राद्धांजलि तब मिलेगी जब नवाब हाई स्कूल मे शिक्षा की स्थिति सुधर जाएगा | हम शिवहर के युवाओ से अपील करते है सबसे पहले जिला के शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए आंदोलन किया जाए | मेरे मन मे एक सवाल है क्या नवाब हाई स्कूल मे प्रयोगशाला,कम्पयूटर और पुस्तकालय से बच्चो को लाभ हो. रहा है ??
....................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र

No comments:

Post a Comment