Admission Guidance

Friday, 2 December 2016

मीटर की रीडिंग लेने आये तो ध्यान रखे ये महत्वपूर्ण बाते






महत्वपूर्ण सूचना
1) मीटर की रीडिंग लेने आये हुवे व्यक्ति का नाम,पहचान पत्र देखे और जिस दिन रीडिंग ली जाये उस दिन स्वक्षर (sign) ले।
2) ध्यान दे अगली बार यह रीडिंग 30 दिन बाद लिए जाते है या नहीं
3) 30 दिन के बाद रीडिंग लेने आनेवाले को रीडिंग लेने ना दे और तुरंत बिजली विभाग के अफसर से शिकायत करें।
4) बिल्डिंग/सोसाइटी हो तो सोसाइटी के सेक्रेटरी ने यह काम वॉचमैन से हर महीने करवाना चाहिए
100 रीडिंग तक 3.76 रु प्रति यूनिट लगता है।
30 दिन में रीडिंग ना लेने की वजह 100 के ऊपर रीडिंग जाती है और फिर आपको 7.21 रु प्रति यूनिट लगाया जाता है।
300 के ऊपर रेडिंग गयी तो तीन गुना शुल्क लगता है यानी 9.91 रु प्रति यूनिट।
500 के ऊपर रीडिंग गई तो चार गुना शुल्क 11.31 रु प्रति यूनिट ।
आप सब से अपील है के ऊपर लिखी बातों का पालन करें और अधिक से अधिक लोगो को इसकी सुचना करे ---
जनहित में..


No comments:

Post a Comment