क्यों जरुरत है एक काउंसलर ?
2016 वि ईस्वी में जंहा पे आज ऑप्पुरचुनिटी की कमी नहीं है ।और सरकार और गैर सरकारी इंस्टिट्यूट इसे प्रोत्साहन दे रही है ।
ताकि प्रकीर्त ने जो आपके अंदर विलक्षण प्रतिभा है उसे पहचान कर अपनी उस प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करे ।
और इस दौरान आपको एक वैसे वयक्ति की जरुरत होगी जो आपके छेत्र में उपलब्ध सभी जानकारी आपके लिए उपलब्ध करवाए ।
और एक प्रॉफेशनल काउंसलर आपको सभी इनफार्मेशन दे सकते हैं ।
कोई भी वयक्ति अपने वातावरण से ही सीखता है इसके कारण आप वही करते हैं जो दूसरा कर रहा है आप अपनी प्रतिभा को पहचानने का प्रयाश ही नहीं करते हैं और नहीं नयी चीजो को जानने का प्रयाश ही करते है रोज आज एक नयी छेत्र उत्पन्न होती है आप अभी तक परंपरागत रास्तो पे चल रहे हैं ।
नयी और स्किल्ड छेत्रो को के बारे इनफार्मेशन भी नहीं लेते ।
यंहा आपको एक काउंसलर की जरुरत है जो आपके छेत्र के बारे में पूरी मदद करे ।
सही कॉलेज चुनने में , ट्रेनिंग हेल्प , सरकार के एजुकेशनल लोन एवं अन्य स्कालरशिप , फेलोशिप , के सभी बातें के बारे में जानकारी मदद करता है ।
बाकि अगले एपिसोड में ...........
No comments:
Post a Comment