Admission Guidance

Friday, 9 December 2016

सरकार एवं जिला प्रशासन निकम्मी :आर्यन



*****सरकार एवं जिला प्रशासन निकम्मी :आर्यन****







=================================

ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 25 नवम्बर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं सरकार को सात सूत्री माँग पूरी करने के लिये ही 90 दिन का समय दिया गया था।जिसके 15 दिन खत्म हो चुके है लेकिन जिला प्रशासन के कानों पे जूँ तक नही रेंग रही है,अभी तक इन मांगों पे किसी प्रकार की पहल नही हुई है।जिला प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है।इधर एबीएसयू के प्रदेश प्रभारी आर्यन चौहान ने कहा कि।सभी मांग जिले की मूलभूत जरूरत है, इनके बिना जिले का विकास असम्भव है।लेकिन जिला प्रशासन एवं सरकार निकम्मी है।इन्हें जिले के विकास से कोई लेनादेना नही है।अब छात्रों को ही आगे आना होगा।ज्ञात हो की सात सूत्री मांग में डिग्री कॉलेज,सरोजा सीताराम अस्पताल,रेल,बस,ब्लड बैंक,कर्पूरी छात्रवास एवं स्टेडियम शामिल है।

No comments:

Post a Comment