Admission Guidance

Saturday, 3 December 2016

सूचना के अधिकार का असर - जिले के ख़राब परी लाइट्स का मरमत शुरू




सूचना के अधिकार का असर...................................जय हो,हमको सूचना के अधिकार के तहत नगर मे लगे स्ट्रीट लाइट के वर्तमान स्थिति के बारे मे पता चला था उसके बाद हमने ये खबर शिवहर के शिवहर के सभी मीडिया को दिये थे | जिसके बाद 
प्रभात खबर ने 1-12-2016 को नगर पंचायत के हाल ही मे लगे 240 स्ट्रीट लाईट मे से बहुत से स्ट्रीट लाइट के खराब हो जाने का खबर``विभागीय अनदेखी से जगमग नही होगा नगर ``नामक शीर्षक नाम से निकाला था | तथा प्रात: कमल ने दो दिन ये खबर निकाला | 2-12-2016 को ``प्रशासन की लापरवाही, दिन के उजाले मे भी जलते है बल्ब ``और ``3-12-2016 को रोड लैम्प लाईट 240 के बदले 210 लगा उसमे 70 फिसदी खराब `` नामक शीर्षक निकला | इतना ही नही लाइव सीटी प्रशासन का लापरवाही दिन के उजाले मे भी जलते है बल्ब और 70℅ रोड लैम्प लाइट खराब जाँच कि मांग नामक शीर्षक और न्यूज आँफ बिहार ने ``एलइडी लाइट लगाने मे हुआ बड़ा घोटाला पूरा नही किया गया वादा``भी इस मुद्दे पर बहुत अच्छा खबर बनाया था जिसका असर होता हुआ दिख रहा हैं और आज लाइट लगाने वाली कम्पनी सांगवान इनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वर्कर गजेन्द्र यादव और पूर्ण राम लाइट बनाते हुए दिखे | स्ट्रीट लाइट बनाते कम्पनी के पूर्ण राम और गजेन्द्र यादव | आप लोग से अनुरोध है कि शिवहर जिला मे जम कर के सूचना के अधिकार कानून का इस्तेमाल करें | ये करप्सन रोकने मे बहुत हद तक सहायक है | जय हो

No comments:

Post a Comment