राज्य मे स्वास्थ्य सेवा मे सुधार के लिए 19 मांगो को लेकर ग्राम सभा मुहल्ला सभा अभियान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बिहार सरकार परवीन अमानुल्ला समेत समिति के सदस्य के अनसन का आज 9 वां दिन है | हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं | और पटना मे हमारे जो भी दोस्त रहते है उनसे अपील करते है की वो अनसन स्थल गर्दनीवाग पहुँचे | बहुत जल्द कुछ ऐसा ही आंदोलन शिवहर मे भी होगा |
Fast unto death@ Parveen Amanullah ****************************************रात के अंधेरे में चोरी चोरी चुपके चुपके माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार अस्पताल के औचक निरीक्षण करने के बहाने सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, दुसरी ओर उन्हीं के मंत्रालय से संबंधित क्लीनिकल एक्ट २०१३ जो कि शत प्रतिशत गरीबों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित बिल है को लागू कराने को लेकर बिहार की आयरन लेडी श्रीमती परबीन अमानुल्लाह पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं हुई हैं, जिसका रति भर ख्याल माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को नही है। यह बेहद शर्मनाक है।
अब इस पोस्ट के माध्यम से मै माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि अब आपकी पहल की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। सूबे बिहार में महिला सशक्तीकरण , महिलाओं को बराबरी का अधिकार एवं महिलाओं की सम्मान के पैरोकार के नाक के नीचे एक जीवट महिला सह नेत्री , समाजिक कार्यकर्ता का पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर होना कहाँ तक उचित है?
हमें संदेह है कि कहीं उनकी स्वास्थ्य बिगड़ ना जाए। अत: समय रहते अविलंब पहल कर सार्थक वार्ता कर उचित सांत्वना के साथ उन्हें राजी कर अनशन समाप्त कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए cmobiharअब इस पोस्ट के माध्यम से मै माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि अब आपकी पहल की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। सूबे बिहार में महिला सशक्तीकरण , महिलाओं को बराबरी का अधिकार एवं महिलाओं की सम्मान के पैरोकार के नाक के नीचे एक जीवट महिला सह नेत्री , समाजिक कार्यकर्ता का पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर होना कहाँ तक उचित है?हमें संदेह है कि कहीं उनकी स्वास्थ्य बिगड़ ना जाए। अत: समय रहते अविलंब पहल कर सार्थक वार्ता कर उचित सांत्वना के साथ उन्हें राजी कर अनशन समाप्त कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए cmobihar
अब इस पोस्ट के माध्यम से मै माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि अब आपकी पहल की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। सूबे बिहार में महिला सशक्तीकरण , महिलाओं को बराबरी का अधिकार एवं महिलाओं की सम्मान के पैरोकार के नाक के नीचे एक जीवट महिला सह नेत्री , समाजिक कार्यकर्ता का पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर होना कहाँ तक उचित है?हमें संदेह है कि कहीं उनकी स्वास्थ्य बिगड़ ना जाए। अत: समय रहते अविलंब पहल कर सार्थक वार्ता कर उचित सांत्वना के साथ उन्हें राजी कर अनशन समाप्त कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए cmobihar
अब इस पोस्ट के माध्यम से मै माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि अब आपकी पहल की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। सूबे बिहार में महिला सशक्तीकरण , महिलाओं को बराबरी का अधिकार एवं महिलाओं की सम्मान के पैरोकार के नाक के नीचे एक जीवट महिला सह नेत्री , समाजिक कार्यकर्ता का पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर होना कहाँ तक उचित है?
हमें संदेह है कि कहीं उनकी स्वास्थ्य बिगड़ ना जाए। अत: समय रहते अविलंब पहल कर सार्थक वार्ता कर उचित सांत्वना के साथ उन्हें राजी कर अनशन समाप्त कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए cmobiharअब इस पोस्ट के माध्यम से मै माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि अब आपकी पहल की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। सूबे बिहार में महिला सशक्तीकरण , महिलाओं को बराबरी का अधिकार एवं महिलाओं की सम्मान के पैरोकार के नाक के नीचे एक जीवट महिला सह नेत्री , समाजिक कार्यकर्ता का पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर होना कहाँ तक उचित है?हमें संदेह है कि कहीं उनकी स्वास्थ्य बिगड़ ना जाए। अत: समय रहते अविलंब पहल कर सार्थक वार्ता कर उचित सांत्वना के साथ उन्हें राजी कर अनशन समाप्त कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए cmobihar
No comments:
Post a Comment