Admission Guidance

Tuesday, 6 December 2016

शिवहर पॉलिटेक्निक कॉलेज & आईटीआई में नहीं होती है पढाई


पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्लास नहीं होती है, वहां  पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य ख़तरे में है. बच्चे परेशान है और शिवहर में कोचिंग की तलाश कर रहे है, लेकिन शिवहर में कोई कोचिंग भी नहीं है,
जो पॉलिटेक्निक वालों को पढ़ा सके , इस संबंध में अभिशेक कुमार सिह ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि
इसका कोई समाधान निकाले और ये सुनिश्चित करे कि  कॉलेज में पढाई हो ताकि बच्चे इधर उधर नहीं भटकें, शिवहर नाम के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज है जिसमें पहले बैच में 40 बच्चे नामांकित हैं. लेकिन शिक्षक के अभाव में कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है. शिवहर में पॉलिटेक्निक के छात्रों की पढ़ाई के लिए कोई कोचिंग भी नहीं है और न पॉलिटेक्निक के छात्रों को पढ़ाने वाले योग्य शिक्षक. सभी छात्र अछे शिक्षक कि तलाश में भटकते रहते

     

No comments:

Post a Comment