मैं कभी इससे नहीं डरता की बीजेपी की कहीं सरकार आ जायेगी। बिहार में तो नही आई बीजेपी। मुसलमानो का एक काम नहीं करती महागठबंधन सरकार। हमने क्या ठेका लिया है बीजेपी को बाहर रखने का। इतना जो 'ध्रुवीकरण' हुआ है वोटों का उसके पीछे एक कारण ये भी है, की हम ही सबसे अधिक हंगामा करते हैं बीजेपी को सत्ता से अलग रखने का। दलित जब चाहे बीजेपी को वोट कर दे, यादव जब चाहे बीजेपी को वोट कर दे, नितीश जी जब चाहें बीजेपी के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बना लें, चुनाव लड़ लें, माया जब दिल करे बीजेपी से गठबंधन कर लें और दलितों का वोट बीजेपी को दिला दे, मुलायम और पप्पू यादव गठबंधन बनाकर बीजेपी को सहयोग करने के लिए बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ लें, वोट काट ले और आप चिपके रहें लालू-नितीश, माया-मुलायम, ममता से। आप भी कभी चुपके से गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस, गैर सपा, गैर महागठबंधन को वोट देकर मज़ा तो लीजिए। इनके पाँव के निचे से जब ज़मीन खिसकेगी, तब औक़ात में आ जायेंगे।
Friday, 2 December 2016
मैं कभी इससे नहीं डरता की बीजेपी की कहीं सरकार आ जायेगी - तनवीर आलम
मैं कभी इससे नहीं डरता की बीजेपी की कहीं सरकार आ जायेगी। बिहार में तो नही आई बीजेपी। मुसलमानो का एक काम नहीं करती महागठबंधन सरकार। हमने क्या ठेका लिया है बीजेपी को बाहर रखने का। इतना जो 'ध्रुवीकरण' हुआ है वोटों का उसके पीछे एक कारण ये भी है, की हम ही सबसे अधिक हंगामा करते हैं बीजेपी को सत्ता से अलग रखने का। दलित जब चाहे बीजेपी को वोट कर दे, यादव जब चाहे बीजेपी को वोट कर दे, नितीश जी जब चाहें बीजेपी के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बना लें, चुनाव लड़ लें, माया जब दिल करे बीजेपी से गठबंधन कर लें और दलितों का वोट बीजेपी को दिला दे, मुलायम और पप्पू यादव गठबंधन बनाकर बीजेपी को सहयोग करने के लिए बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ लें, वोट काट ले और आप चिपके रहें लालू-नितीश, माया-मुलायम, ममता से। आप भी कभी चुपके से गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस, गैर सपा, गैर महागठबंधन को वोट देकर मज़ा तो लीजिए। इनके पाँव के निचे से जब ज़मीन खिसकेगी, तब औक़ात में आ जायेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment