नेहरू युवा केंद्र,शिवहर के तत्वधान में नेहरू विकास समिति मिर्जापुर धोबाही के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर धोबाही में युवा विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया
के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर धोबाही में युवा विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न दास ने की।वही मंच का संचालन युवा कवि मुकुंद प्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न दास,शिवनाथ गुप्ता,विक्की गुप्ता,देवराज जी साह ,मुकुंद सिंह गौतम गुप्ता तथा सुधीर गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। मुखिया शत्रुघ्न दास ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र निर्माण मे युवा को आगे आना होगा जब जाकर ही जिले का विकास हो पायेगा वही विक्की गुप्ता ने कहा कि क्लब का कार्य सराहनिय है।मुकुन्द सिंह ने कहा कि मुझे प्रतित हो रहा है कि वास्तव में युवा ही भविष्य का कर्णधार है। और आज इतना का जुटना बताता है कि शिवहर बदल रहा है |
वहीं विजय कुमार ने क्लब के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि कैशलेश सोसाईटी को बढावा देने और
प्रसार करने मे सहयोग क्लब को बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए।उन्होनें कैशलेश सोसाईटी के फायदें एवं उपयोग पर विस्तृत रुप से जानकारी दी।
वही सुधीर गुप्ता ने कहा कि समाज के सर्वांगिन विकास के बारे में सोचना और करना हम युवाओं का परम धर्म है।
राजकिय मध्य विधालय मिर्जा पुर धोबाही के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने युवा क्लब विकास पर चर्चा की।तथा कहा की युवाओ को सदैव सकारत्मक सोच रखना चाहिए वही गौतम गुप्ता ने कहा कि अपने दैनिक कार्यों से थोड़ी समय निकाल कर पड़ोस के गांव में भी क्लब का गठन कराएं।वंचित युवा के प्रतिभा के उजागर करने में सबकी सहयोग आवश्यक हैं।क्लब के लेखापाल देवराज जी साह ने कहा अपना पेट तो जानवर भी पाल लेता है पर हम तो मनुष्य है।वही मंच का संचालन करते हुए युवा कवि मुकुंद प्रकाश मिश्र ने कहा ने कार्यक्रम के अन्त मे युवा जाग रहा है कविता सुनाया
तथा कैश भूल जाओ डिजिटल अपनाओ विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठित होने का आवहन किया तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने का आवाहण किया | बीच बीच में अपने द्वारा लिखे गए कविताओं से लोगो को मनोरंजित करते रहे ।मौके पर नेहरू विकास समिति मिर्ज़ापुर धोबाही के अध्यक्ष गौतम गुप्ता, सचिव सुधीर कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता,अमित कुमार ,विश्वनाथ साह, प्रिंस कुमार,शिक्षक नशीद रज़ा,मिर्ज़ापुर धोबाहि के मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यपक मनोज गुप्ता,सत्येन्द्र चौधरी,मो सरफुद्दीन,विजय साह,राजेश कुमार,अनुज कुमार,धर्मेन्द्र साह ,राधेश्याम कुमार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment