Admission Guidance

Sunday, 11 December 2016

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल अस्पताल - डीएम साहेब अपने वायदे से मुकरे



सरोजा सीताराम सदर अस्पताल अस्पताल जल्द चालू कराने के लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच ने आंदोलन किया तो डीएम साहेब ने संकेत दिया था कि 6 अक्टूबर 2016 को अस्पताल चालू हो जाएगा इस खबर को दैनिक जागरण तथा राष्ट्रीय सहारा ने भी छापा था लेकिन 6 अक्टूबर के दो महिना बीत जाने के बाबजूद भी इस अस्पताल का उद्घाटन नही हो सका है | जो कि काफी दुखद है | आज अच्छे अस्पताल के अभाव मे लोगो को इलाज के लिए पटना,मुजफ्फरपुर या सीतामढ़ी जाना पड़ता है |
जिससे न जाने कितने मरीज का जान रास्ते मे ही निकल जाता हैं | इस मौत के लिए आखिर जिम्मेदार कौन हैं ? जब सरकार को इस अस्पताल का उद्घाटन ही नही करना था तो आखिर इस अस्पताल को इतना पैसा लगा कर बनाया क्यो गया ? इस पैसा को अगर सरकार बैक मे जमा कर देती है निश्चित रूप से इसका सूद मिलाकर बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है | अगर 1 महिना के अन्दर इस अस्पताल का उद्धाटन नही हुआ तो संघर्षशील युवा अधिकार मंच आंदोलन तेज करेगा |
.................................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र

No comments:

Post a Comment