Admission Guidance

Tuesday, 6 December 2016

शिवहर मे भी राजनीतिक परिवर्तन से ज्यादा आवश्यक समाजिक परिवर्तन हैं

                           भारत मे बिहार मे और अपने

    

शिवहर मे भी राजनीतिक परिवर्तन से ज्यादा आवश्यक समाजिक परिवर्तन हैं | समाजिक परिवर्तन के लिए लोगो को शिक्षित और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक हैं |संघर्षशील युवा अधिकार मंच समाज के हर उस कुरीति जिससे हम सभ्य समाज के लोग नही कहे जा सकते है को खत्म करने के लिए जोरदार आंदोलन और जागरूकता अभियान बहुत जल्द शुरू करने जा रहा हैं | समाज का एक कुरीति है दहेज प्रथा जिसको खत्म करने के लिए मंच पूरे शिवहर मे जागरूकता अभियान चलायेगा | मंच के लोग घर घर जाकर लोग
ो को समझायेंगे की अपने बेटे के शादी मे दहेज ना ले साथ ही साथ जिस लड़की वाले से आप दहेज नही ले रहे है उसके बाद उस परिवार के घर के सदस्यो से वादा करवायें की वो भी अपने बेटे के शादी मे दहेज न ले फिर वो परिवार भी ऐसा ही करे |ऐसे एक चेन(श्रृखला)तैयार होगा | साथ ही साथ युवाओ को सेमिनार आयोजित करके देहज मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा | समाज का एक और कुरीति है जातिप्रथा,जातिप्रथा का अर्थ अपने जाति को श्रेष्ठ तथा दुसरे जाति को नीच समझना है |


जो हमारे समाज मे या यूँ कहे हमारे लहू मे गहराई से जकड़ चुका है | मंच का मानना है की जाति प्रथा को खत्म करने का सबसे कारगर उपाय अन्तरजातिय विवाह का सर्पोट करना है साथ ही अन्तरजातिय विवाह करने वाले को सुरक्षा साथ देने का जरूरत हैं | मंच ये मानता है कि प्रेम बहुत पवित्र होता हैं | और मंच हर प्रेम करने वाले के सुरक्षा प्रदान करेगा साथ ही सरकार से मांग करेगा अन्तरजातिय विवाह करने वाले को सरकार सरकारी नौकरी दें |

 मंच पोस्टर बैनर के माध्यम से अन्तरजातिय विवाह को बढ़ावा देगा | मंच सदैव युवाओ के साथ है | मंच का मानना है कि जिस देश की आधी आवादी घर मे कैद है वो देश विकाश नही कर सकता है | बहुत सारे घर मे लड़की शादी के बाद कैद हो जाती है ! घर घर जाकर औरतो को जागरूक किया जाएगा कि आप घर मे कैद न रहे है आप बिलकुल आजाद रहे | अगर कोई विरोघ करे उसके खिलाफ आवाज उठायें वैसे भी बदलाव आकार लेकर परिवर्तन का रूप लेता है को झूठ और कुतर्क के धरातल पर टीके सभ्यता,संस्कार,परंपरा मे बदलाव होने के कारण परंपरा तथा धर्म के ठेकेदार को बुरा तो लगेगा ही है !लेकिन क्रांति बस परिवर्तन जानती हैं ! इसी तरह पर्दा या बुर्का प्रथा,बलि प्रथा,बहु विवाह,बाल विवाह समेत समाज के हर बुराई के खिलाफ निर्णायक क्रांति के आगाज का फैसला लिया गया हैं |इस बैठक की अध्यक्षता मंच अघ्यक्ष आदित्य कुमार ने किया इस मौके पर मुकुन्द प्रकाश मिश्र,रवि वर्मा,विक्की गुप्ता,रवि शंकर वर्मा, अरविन्द कुमार, राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे |
..............मुकुन्द प्रकाश मिश्र


No comments:

Post a Comment