मुकुन्द प्रकाश मिश्र
केन्द्र मे जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी की सांसद शिवहर मे है साथ ही सीतामढ़ी मे इस गठबंधन का सांसद है वही मोतिहारी मे भी उसी पार्टी का सांसद है | बापू धाम मोतिहारी से सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइल जिस तीन जिले से गुजरेगी उस तीनो जिले मे केन्द्र मे सत्ताधारी गठबंधन का सांसद होने के बाबजूद भी इस रेल लाइन बनाने का काम शुरू नही किया जा रहा है जो की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है |
हमको लगता है की ये गोलडेन चान्स है इस रेल लाइन के बनने का केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण अब तक काम शुरू नही हुआ जबकी 2007 मे उस समय के रेल मंत्री ने घोषणा किया था इस रेल लाइन के बनाने का तब जिले मे खुशी की लहर दौर गयी थी लेकिन पता नही क्यो ये रेल लाइन अब तक नही बन सका जिससे युवाओ मे गुस्सा है और रेल के लिए हो रहे आंदोलन को तेज करते हुए युवाओ ने विचार किया है कि अगर अगले लोकसभा चुनाव के पहले शिवहर मे रेल लाइन नही बना तो युवा सब मिल कर अगले लोकसभा चुनाव मे शिवहर के सांसद के खिलाफ प्रचार करेगे |और युवा का एक भी वोट वर्तमान सांसद को नही मिलेगा,जिले मे बस एक ही नारा होगा रेल नही तो वोट नही |...............
मुकुन्द प्रकाश मिश्र
केन्द्र मे जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी की सांसद शिवहर मे है साथ ही सीतामढ़ी मे इस गठबंधन का सांसद है वही मोतिहारी मे भी उसी पार्टी का सांसद है | बापू धाम मोतिहारी से सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइल जिस तीन जिले से गुजरेगी उस तीनो जिले मे केन्द्र मे सत्ताधारी गठबंधन का सांसद होने के बाबजूद भी इस रेल लाइन बनाने का काम शुरू नही किया जा रहा है जो की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है |
हमको लगता है की ये गोलडेन चान्स है इस रेल लाइन के बनने का केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण अब तक काम शुरू नही हुआ जबकी 2007 मे उस समय के रेल मंत्री ने घोषणा किया था इस रेल लाइन के बनाने का तब जिले मे खुशी की लहर दौर गयी थी लेकिन पता नही क्यो ये रेल लाइन अब तक नही बन सका जिससे युवाओ मे गुस्सा है और रेल के लिए हो रहे आंदोलन को तेज करते हुए युवाओ ने विचार किया है कि अगर अगले लोकसभा चुनाव के पहले शिवहर मे रेल लाइन नही बना तो युवा सब मिल कर अगले लोकसभा चुनाव मे शिवहर के सांसद के खिलाफ प्रचार करेगे |और युवा का एक भी वोट वर्तमान सांसद को नही मिलेगा,जिले मे बस एक ही नारा होगा रेल नही तो वोट नही |...............
मुकुन्द प्रकाश मिश्र
No comments:
Post a Comment