शिवहर मे आये दीन बस एक्सीडेंट होती रहती है और यहाँ के परिवहन विभाग सोई रहती है. जान तो आम लोगो की जाती है. घटना होने पर लोग 2 - 4 दीन हो हल्ला करते है और चुप हो जाते है. कोई ये सोचा है की बस द्वरा ही ज़्यदा घटना क्यों
होती है. इसका मुख्य कारण ये है की शिवहर मे आज भी 80% बस पुरने जमाने की चलती है जबकि सरकार द्वरा 15 साल से अधिक दिनो के गाड़ीया चलाने पर रोक लगी है.सारे कानून को ताक पर रख कर यहाँ के गाड़ी मालिकों द्वरा जैसे तैसे गरिया चलाई जाती है और यहाँ के परिवहन पदाधिकरी का इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं हैं. इसका शिकार यहाँ की जनता होती है मजबूरी मे उसे खटारा बस मे सफर करना पड़ता है जनता को विवश और लाचार यहाँ के परिवहन विभाग बना दिया है. अगर यहाँ के प्रशासन सख्त हो जाये यहाँ अच्छी बस चलने लगे तो यहाँ के यात्री को सुविधा मिलेगी और एक्सीडेंट की सम्भावना कम हो जयेगी।
No comments:
Post a Comment