शिवहर डायरी
शिवहर डायरी ने एक ब्लॉग कुछ दिन पहले प्रकाशित किया था ।
जो शिवहर के माननीय विधायक सरफुद्दीन से सम्बंधित था ।
जिस ब्लॉग का हैडिंग जो लेखक के खुद की भावना थी उसपे मान हानि का मुकदमा चल सकता था अतः उस ब्लॉग के हैडिंग को बदल दिया गया है और जदयू के प्रवक्ता श्री विजय विकाश जी के पोस्ट पे अमल करते हुए शिवहर डायरी आप सभी से क्षमा चाहती है ।
http://simpledriti.blogspot.in/2016/12/blog-post_29.html
विधायक साहेब आपकी सरकार बिहार मे है क्यो सरकारी बस नही चलता है ?
ये थी ब्लॉग -
शिवहर मे बहुत सारा समस्या है, जिला विकास से कोशो दूर है जिसमे एक भी ड्रिग्री काँलेज नही है एक अच्छा अस्पताल नही हैं | जिला मे बल्ड बैक नही रहने की किमत बहुत सारे लोग (मरीज) को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती हैं | जिले का लाइफ लाइन NH104 बहुत धीमी गति से बन रहा हैं |समेत बहुत सारे समस्याओ से जिला जूझ रहा है |जिला मे एक तो रेल का सुविधा नही है उपर से सरकारी बस भी नही चलता है | जिले के विभिन्न जगहो पर भष्ट्राचार का बोलबाला है जिसमे लेकर जिले का युवा आक्रोशित है | और बिभिन्न आंदोलनो के माध्यम से अपने गुस्से की अभिव्यक्ति से स्थानिय जनप्रतिनिधि को अवगत करा रहा है | युवा जिले के वर्तमान व्यवस्था से क्षुब्द है वो बदलाव चाहता है | वो ऐसा जनप्रतिनिधि चाहता है जो उसको हर सबाल का जबाब दे |
लेकिन सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ये है की स्थानिय विधायक का कभी किसी मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नही आया इतना आंदोलन हुआ विधायक साहेब कभी युवाओ से मिलकर उनकी समस्या पूछना भी उचित नही समझा |लेकिन अब युवा सबाल पूछेगा वो जानना चाहता है विधायक साहेब से आपकी सरकार बिहार मे है क्यो जिला सरकारी बस नही चलता है ? और ब्लड बैक जिला मे क्यो नही हैं ? सरोजा सीताराम सदर अस्पताल कब चालू होगा ? युवाओ ने अपना आंदोलन तेज करते हुए ये फैसला किया है कि अगर दो महिना के अन्दर जिले मे सरकारी बस अगर नही शुरू होता है ? ब्लड बैक बनना नही शुरू होता है ? तथा सरोजा सीताराम सदर अस्पताल नही शुरू होता है ? तो अगला विधानसभा चुनाव मे युवा विधायक जी के खिलाफ प्रचार करेगा और कोशिश किया जाएगा की युवा का एक भी वोट वर्तमान विधायक जी को नही मिले | ..................मुकुन्द प्रकाश मिश्र
लेकिन सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ये है की स्थानिय विधायक का कभी किसी मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नही आया इतना आंदोलन हुआ विधायक साहेब कभी युवाओ से मिलकर उनकी समस्या पूछना भी उचित नही समझा |लेकिन अब युवा सबाल पूछेगा वो जानना चाहता है विधायक साहेब से आपकी सरकार बिहार मे है क्यो जिला सरकारी बस नही चलता है ? और ब्लड बैक जिला मे क्यो नही हैं ? सरोजा सीताराम सदर अस्पताल कब चालू होगा ? युवाओ ने अपना आंदोलन तेज करते हुए ये फैसला किया है कि अगर दो महिना के अन्दर जिले मे सरकारी बस अगर नही शुरू होता है ? ब्लड बैक बनना नही शुरू होता है ? तथा सरोजा सीताराम सदर अस्पताल नही शुरू होता है ? तो अगला विधानसभा चुनाव मे युवा विधायक जी के खिलाफ प्रचार करेगा और कोशिश किया जाएगा की युवा का एक भी वोट वर्तमान विधायक जी को नही मिले | ..................मुकुन्द प्रकाश मिश्र
इसे फेसबुक पे किया गया था शेयर जिसके कुछ परताकीरिया को देखे ,
ये विजय विकाश जी के द्वारा शेयर की गयी पोस्ट पे आया था।
No comments:
Post a Comment