दम तोड़ रही शिवहर क्रिकेट खिलाड़ियों की आशा========================== ====
अब जबकि 15 साल के बाद बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता मिली है फिर भी शिवहर क्रिकेट संघ के द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को किसी
प्रकार की सुविधा एवं मौका उपलब्ध नही कराया जा रहा है, जिससे यहाँ की प्रतिभा कुंठित होकर दम तोड़ रही है।मैं खुद एक क्रिकेटर हूँ और मुझे अन्य क्रिकेटरो का दर्द अच्छे से पता है।
मैं शिवहर प्रशासन से ये मांग करता हूँ की वे इस मामले में हस्तक्षेप करे।शिवहर में क्रिकेटरों को खेलने की सुविधा प्रदान करे एवं शिवहर क्रिकेट संघ के साथ मिलकर जिलास्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन कराके उन्हें आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध कराए।जिससे शिवहर की प्रतिभा से पूरी दुनिया परचित हो सके।
No comments:
Post a Comment