Admission Guidance

Saturday, 10 December 2016

आपरेशन स्कूल - नबाब हाई स्कूल की बुरी स्थिति पे जल्द संज्ञान ले प्रसासन नहीं तो जल्द होगा आंदोलन


नबाब हाई स्कूल की बुरी स्थिति पे जल्द संज्ञान ले प्रसासन नहीं तो जल्द होगा आंदोलन



शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के द्वारा शिवहर मे शिक्षा को स्तर मे सुधार लाने के लिए तथा जिले मे शिक्षा के वर्तमान स्थिति से से जिला प्रशासन तथा सरकार को अवगत कराने के लिए एक संयुक्त अभियान का शुरूआत किया गया | जिसका नाम आपरेशन स्कूल काँलेज रखा गया है | अभियान को आगे बढ़ाते हुए जब जनजागरण मंच के मुकुन्द सिंह,चंदन गुप्ता,अभिनिश मिश्रा,सुधीर गुप्ता,तथा संधर्षशील युवा अधिकार मंच के आदित्य कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,रवि शंकर वर्मा,समीर कुमार झा

शिवहर का शान कहा जाने वाले नवाब सिंह उच्चतर माध्यमिक विधालय का वर्तमान स्थिति जानने के लिए जब स्कूल पहुँचे तो कई चौकाने वाली बात सामने आयी |

  • छात्रो की संख्या 9th मे 708,10th मे 629 ,11th मे 90 और 12th मे 120 कुल 1547 है जबकी शिक्षको कि संख्या कुल 17 है 12(HM+11) और उच्चतर माध्यमिक मे 5(2 इतिहास 1अर्थ शास्त्र 1 Bio,1 अग्रेजी के )शिक्षक है |
  • माध्यमिक स्तर मे हिन्दी के शिक्षक नही हैं |गणित के एक शिक्षक है जो जनवारी मे रिटायर हो जाएगे |
  • 9th मे 11 सेक्शन तथा 10th मे 12 सेक्शन है | एक सेक्शन मे 70 बच्चे है | आर्दश स्थिति ये है कि 35 छात्र पर एक शिक्षक होना चाहिए जबकी इस स्कूल मे 91 छात्र पर एक शिक्षक हैं |
  • स्कूल मे 11 कम्पियूटर है लेकिन सभवत: शिक्षक स्तरीय नही हैं !
  • पुस्तकालय वर्तमान मे चालू नही है | कारण ये है कि पुस्तकालय अध्यक्ष कि स्कूल मे आज तक नियुक्ति ही नही हुई हैं |
  • प्रयोगशाला वर्तमान मे चालू नही है कारण प्रयोगशाला इंचार्ज नही हैं | कमर प्रयाप्त है |
  • स्कूल मे शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधि होने के कारण शिक्षा बाधित होती है | जैसे खेल का आयोजन या अन्य प्रोग्राम,अनावश्यक रूप से लोग आकर स्कूल मे बैठे रहते हैं |

  • कोई नया चीज जिला मे शुरू होता है तो पहले इसी स्कूल मे शुरू होता है फिर उसे स्थाई भवन मिलता है |
  • आखिर ये स्कूल है या शर्णाथी कैम्प ??

कहते है शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक मुख्तार अहमद सर कहते है -

स्कूल मे शिक्षक की कमी पूरी हो ताकी पठन पाठन का कार्य पूरे तौर पर उचित तरीके से हो सके | चूकी साईस टीचर यहाँ कम है इसलिए प्रयोगशाला चलाने मे कठनाई होती है | लाईब्रेरियन ना होने के कारण पुस्तकालय भी सुचारू ढंग से नही चल पाता है | लोगो का जमाबड़ा स्कूल मे स्कूल आवर मे भी होता है | जिससे छात्रो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
प्रधान लिपि सुरेश कुमार का कहना है -
लाईब्रेरियन के पुस्तकालय नही चल पाता है |
स्कूल के शिक्षक नवीन कुमार का कहना है
साईस और गणित के शिक्षक का स्कूल मे कमी है |
स्कूल के शिक्षक राजीव नयन सिंह
ने कहा शिक्षक के अभाव के कारण छात्रो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
वही स्कूल के पूर्व शिक्षक नागेन्द्र शाह ने स्कूल के वर्तमान स्थिति पर दुख जताया | .....................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र


No comments:

Post a Comment