Admission Guidance

Friday, 2 December 2016

शिवहर नगर पंचायत में रोड लाइट में भारी घोटाला


शिवहर नगर पंचायत को बिजली की रौशनी से जगमगाने के लिए नगर पंचायत मे कुल 240 स्ट्रीट LED लाईट लगाया गया हैं | जिसमे से 60 वाट के 125 व 90 वाट के 115 स्ट्रीट लाइट हैं | 60 वाट के प्रत्येक LED लाइट पर 6000 तथा 90 वाट के प्रत्येक LED लाईट पर 9000 रूपये खर्च कियें गयें है |मतलब 60 वाट के लाइट लगाने मे 750000 और 90 वाट के लाइट लगान् मे1265000 रूपये व्यय कियें गयें | इस स्ट्रीट लाइटो को लगाने मे कुल 2015000 रूपये खर्च हुए | सभी लाइट सांगवान एनर्जी सिस्टम प्रइवेट लिमिटेड ने लगाया | उपरोक्त सूचना के अधिकार के तहत 24-10-2016 को लगाये गये आवेदन के जबाब मे 23-11-2016 को मुकुन्द प्रकाश मिश्र को मिला | लेकिन विभागीय अनदेखी और कंपनी के इस ओर न ध्यान देने के कारण नगर के रौशनी से जगमगाने की कवायद विफल साबित हो रही हैं | वर्तमान स्थिति ये है की नगर मे दर्जनो लाइट खराब हो चुके है | बहुत से लाइट की स्थिति ये है लाइट स्वीच के अभाव मे या खराब होने के कारण दिन के उजाले मे भी जलता रहता हैं | जिससे बिजली की अनावश्यक खपत होती हैं | जबकी विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं |
वही कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने सांगवान इनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को 13-8-2016 को एक पत्र लिखकर पूछा कि आखिर क्यो अब तक 240 मे से 210 लाइट ही लग पायें हैं | तथा लगे लाइट मे से लगभग 70% खराब है | अत: शेष LED लाइट लगाते हुए एवं बंद एवं खराब लाइट को तुरंत खराब करें ! अन्यथा आपके खिलाफ कारवाई की जाएगी | दुखद तो ये है की आज भी बहुत से लाईट खराब है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दोषी कंम्पनी पर कारवाई कब होगी ? साथ ही खराब लाइट को कब तक बनाया जाएगा ? .........................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र


No comments:

Post a Comment