शिवहर नगर पंचायत को बिजली की रौशनी से जगमगाने के लिए नगर पंचायत मे कुल 240 स्ट्रीट LED लाईट लगाया गया हैं | जिसमे से 60 वाट के 125 व 90 वाट के 115 स्ट्रीट लाइट हैं | 60 वाट के प्रत्येक LED लाइट पर 6000 तथा 90 वाट के प्रत्येक LED लाईट पर 9000 रूपये खर्च कियें गयें है |मतलब 60 वाट के लाइट लगाने मे 750000 और 90 वाट के लाइट लगान् मे1265000 रूपये व्यय कियें गयें | इस स्ट्रीट लाइटो को लगाने मे कुल 2015000 रूपये खर्च हुए | सभी लाइट सांगवान एनर्जी सिस्टम प्रइवेट लिमिटेड ने लगाया | उपरोक्त सूचना के अधिकार के तहत 24-10-2016 को लगाये गये आवेदन के जबाब मे 23-11-2016 को मुकुन्द प्रकाश मिश्र को मिला | लेकिन विभागीय अनदेखी और कंपनी के इस ओर न ध्यान देने के कारण नगर के रौशनी से जगमगाने की कवायद विफल साबित हो रही हैं | वर्तमान स्थिति ये है की नगर मे दर्जनो लाइट खराब हो चुके है | बहुत से लाइट की स्थिति ये है लाइट स्वीच के अभाव मे या खराब होने के कारण दिन के उजाले मे भी जलता रहता हैं | जिससे बिजली की अनावश्यक खपत होती हैं | जबकी विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं |
वही कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने सांगवान इनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को 13-8-2016 को एक पत्र लिखकर पूछा कि आखिर क्यो अब तक 240 मे से 210 लाइट ही लग पायें हैं | तथा लगे लाइट मे से लगभग 70% खराब है | अत: शेष LED लाइट लगाते हुए एवं बंद एवं खराब लाइट को तुरंत खराब करें ! अन्यथा आपके खिलाफ कारवाई की जाएगी | दुखद तो ये है की आज भी बहुत से लाईट खराब है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दोषी कंम्पनी पर कारवाई कब होगी ? साथ ही खराब लाइट को कब तक बनाया जाएगा ? .........................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र
No comments:
Post a Comment