हादसे को निमंत्रण देता NH 104 , शिवहर सीतामढ़ी यात्रा का मुख्य मार्ग है NH 104
हादसे को निमंत्रण देता NH 104शिवहर सीतामढ़ी यात्रा का मुख्य मार्ग है NH 104
जी हाँ बात हो रही है शिवहर जिले के संपर्क कहे जाने वाले NH104 की,इस सड़क की जर्जरता का आलम ये है कि सड़क से एक साथ दे गाड़ी भी नही गुजर सकती है | सड़क के दोनो तरफ गढ़े और गलियों की तरह सिकुड़ चुके रोड यात्रीयों के लिए किसी दुस्वपन से कम नही हैं | थोड़े थोडे दूर पर सड़क पर तथा सड़क के किनारे बने गढ़े दुर्घटना को निरंतर आमंत्रण दे रहे है | NH104 जब शिवहर शहर से गुजरता है तो भी इसकी स्थिती मे कुछ सुधार होता नही दिखता है |और तो और बर्षा होने पर सड़को पर नाली का पानी भड़ जाता है जो करीब सप्ताह भर सड़क पर ही जमा रहता है |केन्द्र सरकार राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के बीच उलझे इस सड़क की कीमत आम लोगो को अपने जान से देनी पड़ सकती है | इस पथ पर अंग्रेजकालिन दो लौह पुल अपनी अन्तिम सांस गिन रहें है |स्थानिय लोगो मे इस बात को लेकर गुस्सा है आखिर सड़क बनने मे इतना समय क्यो लग रहा है | प्रतिदिन सीतामढी जाने वाले लोग कहते है की उन्हे डर सताता रहता है की आज हादसा न हो जाए |कहते है अधिकारी................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र
No comments:
Post a Comment