बिहार के जनादेश से चुने हुए लालू एंड फैमिली और माननीय नितीश कुमार को राज्य में बहुमत प्राप्त है ,लोगो के सहमति से लालू जी राबड़ी जी तेजस्वी जी तेज प्रताप जी नितीश जी आदि सत्ता की मलाई खा रहे है और राज्य का मान बढ़ा रहे है ,आज राबड़ी जी ने कहा है की मोदी नितीश कुमार को अपना गोदी में उठा कर के ले जाये और अपन बहिन का विवाह करा दे ,माननीय पूर्व चुने हुए मुख्यमंत्री के इस बयान को मेरा समर्थन है और उम्मीद है पूरे देश में ये बयान बिहारिओ की शान बढ़ाएगा और बिहारी को इज्जत दिया जायेगा ।अब जब राज्य की जनता का बहुमत प्राप्त है तो हम कौन होते है खेद प्रकट करने वाले ,
वैसे नितीश जी को खुद से स्पस्ट करना चाहिए की क्या ये उनकी शादी की उम्र है ।


No comments:
Post a Comment