Admission Guidance

Wednesday, 23 November 2016

शिवहर जन जागरण मंच के द्धारा की गयी आयोजित स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर कार्यक्रम




आज 23-11-2016 को शिवहर जन जागरण मंच के द्धारा आयोजित स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर कार्यक्रम जिले के तरियानी प्रखंड के हिरौता दुम्मा पंचायत के दुम्मा स्कूल के बच्चों के साथ गाँव में फेरी निकली गई जिसमें बच्चो के द्धारा , बीमारी दूर भगायेंगे, शौचालय हम बनबायेंगे का नारा हर एक गली में गूँजा उसी पंचायत के बंकुल स्कूल में भी बच्चो को शौचालय के प्रति जागरूक करते हुए बाहर में शौच करने से होने वाली बीमारियों को बताया गया और हर एक बच्चो एवं बच्चियों से अपील की गई आप कम से कम अपने घर के लोगो को संभालिये अपने मम्मी पापा को समझाइये की अब खुले में शौच न हम जायेंगे न आपको जाने देंगे। खुले में शौच करने से बहुत सारी बीमारिया होती है और सरकार शौचालय बनबाने पर 12000 बारह हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है तो अब तो बनबाइये ही। बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुम्मा एवं बंकुल स्कूल के सभी  शिक्षकगण , वहाँ के ग्रामीण एवं खासकर मंच के सदस्य, दुम्मा हिरौता पंचायत के मुखिया श्री रंजीत कुमार जी का बहुत ही सरहनीय योगदान रहा। वही मंच के मुकुंद सिंह, मुकुंद प्रकाश मिश्रा, उमेश कुमार, पत्रकार गौतम जी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाया। मैं इन सभी लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
                 शिवहर जन जागरण मंच
                      सुधीर कुमार गुप्ता
                      मो- 9525847700











No comments:

Post a Comment