Admission Guidance

Tuesday, 22 November 2016

स्वच्छ बनाने के प्रभात फेरी निकाला गया

आज मध्य विद्यालय बसाहिया शैख़ के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिवहर को स्वच्छ बनाने के प्रभात फेरी निकाला गया,
रैली में बच्चों ने लोगों को स्वछ शिवहर बनाने के लिए जागरूक किया और शौचालय निर्माण कर ज़िले को मॉडल ज़िला बनाने में सहयोग करने की अपील की।
पुरे पंचायत में घूम घूम कर छात्रों तथा शिक्षकों ने लोगों से 31 दिसम्बर 2016 से पहले शौचालय निर्माण करने की अपील की।रैली में शिवहर युथ क्लब के महासचिव मो. आज़म ने भी बच्चों और शिक्षकों के कदम से क़दम मिलाकर लोगों को जागरूक किया और इस अभियान को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया

No comments:

Post a Comment