आज मध्य विद्यालय बसाहिया शैख़ के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिवहर को स्वच्छ बनाने के प्रभात फेरी निकाला गया,
रैली में बच्चों ने लोगों को स्वछ शिवहर बनाने के लिए जागरूक किया और शौचालय निर्माण कर ज़िले को मॉडल ज़िला बनाने में सहयोग करने की अपील की।
पुरे पंचायत में घूम घूम कर छात्रों तथा शिक्षकों ने लोगों से 31 दिसम्बर 2016 से पहले शौचालय निर्माण करने की अपील की।रैली में शिवहर युथ क्लब के महासचिव मो. आज़म ने भी बच्चों और शिक्षकों के कदम से क़दम मिलाकर लोगों को जागरूक किया और इस अभियान को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया
रैली में बच्चों ने लोगों को स्वछ शिवहर बनाने के लिए जागरूक किया और शौचालय निर्माण कर ज़िले को मॉडल ज़िला बनाने में सहयोग करने की अपील की।
पुरे पंचायत में घूम घूम कर छात्रों तथा शिक्षकों ने लोगों से 31 दिसम्बर 2016 से पहले शौचालय निर्माण करने की अपील की।रैली में शिवहर युथ क्लब के महासचिव मो. आज़म ने भी बच्चों और शिक्षकों के कदम से क़दम मिलाकर लोगों को जागरूक किया और इस अभियान को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया


No comments:
Post a Comment