शहर में लगा सी सी टी वी कैमरा महज एक दिखावा
कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा थी कि पुरे शिवहर सी सी टी वी के निगरानी में रहेगा लेकिन लगभग 4 या 5 दिन पर एक बाइक चोरी होने का खबर मिल ही जाती है।
पुरे शहर की बात छोड़ दीजिये हाल में एक खबर आयी थी कि समाहरणालय में से बाइक चोरी हो गया।
क्या पुरे शहर में सच में कैमरा लगा था? लगा था तो कितने कैमरा चल रहा है? या बस ऐसे ही अफवाह फैलाया गया था? या इस नाम पर सरकारी खजाना को लूट लिया गया? इस तरह के प्रश्न जिला वासियों के जेहन में उमर रहा है।
No comments:
Post a Comment