31 दिसम्बर को होगी स्टिंग की खुलासा जिसमे तमाम भर्स्ट अफसर का लिस्ट जारी किया जायेगा
Sheohar against corruption
स्थानिय क्लेवर चिलड्रेन (टियूसन क्लास )मे शिवहर को भष्ट्राचार मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक क्रांति का रणनीति तय करने हेतु शिवहर के आंदोलित युवाओं का बैठक हुआ | जिसमे वक्ताओ ने कहा कि शिवहर जिला पूरी तरह भष्ट्राचार रूपी कैंसर से पिड़ित हो चुका है |इसलिए छोटा जिला होने के बाबजूद भी ये अब तक विकास से कोशो दूर हैं | यहाँ चपरासी से कर्मचारी होते हुए अधिकारी स्तर तक भष्ट्राचार का बोलबाला है | और आम जनता का इस भष्ट्र व्यवस्था मे दम घुट रहा है |दुर्भाग्य तो इस बात का भी है की जिले मे एक भी जननेता नही है जो जनता के उस आवाज को उठा सकें जो अक्सर ही फाईलो मे दब कर रह जाता है |ऐसे मे शिवहर के युवाओ ने भष्ट्राचार मुक्त शिवहर बनाने का संकल्प लिया है | जो शिवहर के लिए ऐतिहासिक पहल है |इसमे शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यक्रता को RTI (सूचना का अधिकार) का कैसे इस्तेमाल करें तथा भष्ट्राचार के खिलाफ कैसे जंग लगा जाए इसके लिए प्रशिक्षित किया गया |तथा बड़ी मात्रा मे RTI आवेदन तथा कुछ 10 रूपया का पोस्टल आर्डर कार्यक्रताओ मे बांटा गया | तथा विभिन्न सरकारी कार्यलयो के भष्ट्राचार पर नजर रखने के लिए हर सरकारी कार्यलयो के लिए एक टीम बनाया गया | टीम के सभी सदस्यो को स्पाईक कैमरा,पेन कैमरा,माईक्रो कैमरा बांटा गया ! जिसके माध्यम से वो भष्ट्राचार का खुलासा कर सकें | जिसमे मंच के बहुत से सदस्य ऐसे भी है जो सरकारी कार्यलयों मे काम करते है ! साथ ही तय किया गया कि एक एक कर के जिले के भष्ट्र अधिकारी ,कर्मचारी,तथा नेताओ सहित सभी भष्ट्र लोगो का स्टिंग आँपरेशन करके भष्ट्राचार पर चोट किया जाएगा | इतना ही नही गाँव से लेकर शहर तक नुक्कर सभा तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगो को भष्ट्राचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा | जिले के लोगो से अनुरोध किया गया कोई नेता मुखिया कर्मचारी या अधिकारी घुस मांगे तो उसका रिकाँडिग करके शिवहर जनजागरण मंच या संघर्षशील युवा अधिकार मंच को दे उसपर कार्यवाही के लिए ये दोनो मंच संघर्ष करेगा |और 1 जनवरी को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस आयोजित करके बहुत सारे भष्ट्राचार का खुलासा किया जाएगा |शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के भष्ट्राचार विरोधी इस संयुक्त अभियान का नाम शिवहर अगेस्ट करप्सन रखा गया है |इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय,तथा संचालन विक्की गुप्ता ने किया |इस मौके पर दिलीप पाण्डेय,मुकुन्द सिंह,आशीष त्रिवेदी,आदित्य कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,संतोष कुमार,मो नुरैन,रूपेश पासवान,जितेन्द्र मंडल,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,नेहाली बैठा,सुमन कुमार चंद,सुधीर गुप्ता,रवि वर्मा, विशाल पटेल,रहमान शेख,बशर नवाज,मो• आजम शेख राकेश चौधरी,दिपक कुमार ,श्याम देव,रवि शंकर वर्मा धन्नजय कुमारआदि उपस्थित थे

No comments:
Post a Comment