Admission Guidance

Tuesday, 29 November 2016

मैं शिवहर हूँ ,मैं बिहार का एक बीमार जिला हूँ I Miss U

मैं शिवहर हूँ आपकी मातृ भूमि जो अलग अलग लोगो द्वारा मुझे एक रोगों से ग्रषित जिला बना दिया है ।यंहा के नेता, मीडिया, अफसर मिलकर मुझे पंगु बना दिया है मै भरस्टाचार, बेईमानी और गलत लोगो के बेरियों में कैद हो चूका हूँ ।
आपसे गुराह लगा रहा हूँ मुझे मुक्ति दिलाइये इन सभी कुपोषणो से यदि आप सुपुत्र हैं तो
आइये अब नजर डालते है मेरे कुछ समस्यां पे
शिवहर के कुछ मुद्दे -
1) 33 लाख का घोटाला सीसीटीवी कैमरा शहर से गायब ।
2)सरोजा सीताराम अस्पताल का उद्घाटन
3)रेलवे की राह देखते जिलावासी
4)सरकारी बस का परिचालन
6)भरस्टाचार चरम पे ,सरकारी ऑफिस, नेता , मीडिया हर जगह भरस्टाचार अग्रिम स्थिति में हैं।
7)सरकारी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी।
8)मि डे मील के नाम पे घोटाला
9) NH -104 की धीमी रफ्तार से हो रहे कार्य
10)ब्लड बैंक के आभाव में सैकड़ो लोग की मौत हो रही है ।
11)गंदगी से भरा हुआ शिवहर
12)पुरे जिला में न ही एक पार्क है न ही एक स्टेडियम
13)डिग्री कॉलेज न होने के कारण हजारो युवा पढाई अधूरी ही छोड़ने को मजबूर
14)उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा आज तक शुरू न होना ।
15) शिवहर के विकाश कैसे हो सहर कैसे बसे इसके लिए आज तक कोई मास्टर प्लान नहीं बेतरतीव बनती नालिया और सरक
ये सब समस्यां मेरे नजर में हैं आपके नजर मौर समस्यां है तो इसमें जोरिय और 10 लोगो को भेजिए और उसे बोलिये आगे 10 लोगो को भेजिए ।
इतना शेयर कीजिये की बिहार का बच्चा बच्चा इस msg को पढें ।
शेयर अवश्य करे यदि आप शिवहर अपनी मातृभूमि की भलाई चाहते हैं 



No comments:

Post a Comment