Admission Guidance

Tuesday, 22 November 2016

घर घर हो शौचालय,शिवहर जन जागरण मंच की टीम आज बंकूल में चलाएगी जागरूकता अभियान

घर घर हो शौचालय एवं स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवहर जन जागरण मंच के तत्वधान में आज 23-11-2016 को हिरौता दुम्मा पंचायत के बंकुल ग्राम मे 11 बजे दिन में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे , स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर के निर्माण के लिए शिवहर के आप सभी बुद्धिजीवी सादर आमंत्रित है

स्वच्छ शिवहर@श्रेष्ठ शिवहर
घर घर पहुंचा शिवहर जन जागरण मंच का टीम, मंच द्वारा शौचालय निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान जारी
शिवहर जन जागरण मंच का टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रो में घर घर जाकर लोगो को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही मंच के टीम द्वारा सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है।
मंच के जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय कमिटी ने सभी क्षेत्रों में जाकर लोगो को 31 दिसंबर तक शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
ग्रामीणों को शौचालय नहीं रहने से होने वाले विभिन्न बिमारियों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है तथा शौचालय बनाने से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है।

सुधीर कुमार गुप्ता
शिवहर जन जागरण मंच

No comments:

Post a Comment