Admission Guidance

Sunday, 20 November 2016

गली गली में एक ही नारा स्व्क्ष हो शिवहर हमारा ।


शिवहर प्रशासन ,शिवहर जनजागरण मंच,और संघर्षशील युवा अधिकार मंच द्वारा Ran for clean sheohar का आयोजन किया गया |जिसमे जिले के लोगो से अपील किया गया की अपने घर मे शौचालय अवश्य बनवाये तथा अपने आसपास के लोगो को शौचालय बनवाने के लिए जागरूक करें | इस मे डीएम साहेब राज कुमार जी,एसडीओ साहेब लालबाबू सिंह जी, विजय विकास जी,आदित्य कुमार ,मुकुन्द सिंह,दिलीप पाण्डेय,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,सुधीर गुप्ता,अंजय कुमार,विशाल पटेल,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,चंदन गुप्ता,रवि शंकर वर्मा जी,धन्नजय कुमार ,संजीव कुमार,समेत करीब सैकड़ो की संख्या मे जिले के युवा तथा बुद्धिजीवी मौजूद थे |




No comments:

Post a Comment