Admission Guidance

Monday, 21 November 2016

सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल उद्धघाटन के नाम डीएम के झूठे वादे

नव निर्मित सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल के लिए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कई वार उद्घाटन करने हेतू तिथि निर्धारित किया गया लेकिन उक्त तिथि पर अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका। जनता को उद्घाटन नहीं होने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि शिवहर के जनता को जिला प्रसाशन और राज्य सरकार के द्वारा मुर्ख बनाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment