शिवहर जन जागरण मंच का सदस्य कैसे बने
सदस्यता ग्रहण करने के लिए क्या करे यदि आप शिवहर से बाहर है या आपको वक़्त नहीं है।यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चाहते है तो दिए गए लिंक को खोलकर अपना सभी डिटेल्स भर ले ।https://goo.gl/forms/
सदस्यता ग्रहण करने के लिए क्या करे यदि आप शिवहर से बाहर है या आपको वक़्त नहीं है।यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चाहते है तो दिए गए लिंक को खोलकर अपना सभी डिटेल्स भर ले ।https://goo.gl/forms/ Zk8jiIWnjzuJaJwI2
और वार्षिक सदस्यता सुल्क paytm पे जाकर दिए गए नंबर पे पेमेंट कर दे ।जो 100 रुपए है ।99 99 958166और paytm से आपको एक ट्रांसक्शन id प्राप्त होगा उसे हमारे इसी नंबर पे सूचित कर दे ।आपकी सदस्यता ग्रहण करने की प्रकिर्या समाप्त हो जायेगी ।
आप शिवहर जन जागरण मंच का सदस्य क्यों बने ?शिवहर जन जागरण मंच एक ऐसे लोगो का समूह है जो निस्वार्थ रूप से शिवहर के आमजन के अच्छे के लिए सोचती है ।वैसे सभी बातों को शिवहर जन जागरण मंच कार्य करती है जिस से किसी एक वयक्ति को भी प्रॉब्लम हो रहा है ।आज के समय में समाज के लिए इस कदर सोचने वाला ग्रुप है । जिस से जुड़ कर आप एक आर्थिक सहयोग दे रहे हैं ।और आप हमारे मनोबल को बढ़ा रहे हैं।100 रूपये आपके लिए कोई बहुत बड़ा अमाउंट नहीं है 1 वर्ष में ।लेकिन यदि आप प्रवाशी है शिवहरिया है तो शिवहर के भलाई के लिए हमे डोनेट कीजिये हम उस एक एक पैसे को उचित जगह खर्च करेने ।हमारे सभी आमदनी और खर्च का ब्यौरा हमारे वेबसाइट पे जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।www.sjjm.org.in
हमसे जुड़े एक शिक्षित , विकशित और श्रेष्ठ शिवहर के कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए ।
धन्यबाद मुकुंद सिंह फाउंडर मेंबर शिवहर जान जागरण मंच 9801424724
--


No comments:
Post a Comment