Admission Guidance

Tuesday, 29 November 2016

मोदी नितीश कुमार को अपना गोदी में उठा कर के ले जाये और अपन बहिन का विवाह करा दे ...राबड़ी जी







बिहार के जनादेश से चुने हुए लालू एंड फैमिली और माननीय नितीश कुमार को राज्य में बहुमत प्राप्त है ,लोगो के सहमति से लालू जी राबड़ी जी तेजस्वी जी तेज प्रताप जी नितीश जी आदि सत्ता की मलाई खा रहे है और राज्य का मान बढ़ा रहे है ,आज राबड़ी जी ने कहा है की मोदी नितीश कुमार को अपना गोदी में उठा कर के ले जाये और अपन बहिन का विवाह करा दे ,माननीय पूर्व चुने हुए मुख्यमंत्री के इस बयान को मेरा समर्थन है और उम्मीद है पूरे देश में ये बयान बिहारिओ की शान बढ़ाएगा और बिहारी को इज्जत दिया जायेगा ।अब जब राज्य की जनता का बहुमत प्राप्त है तो हम कौन होते है खेद प्रकट करने वाले ,
वैसे नितीश जी को खुद से स्पस्ट करना चाहिए की क्या ये उनकी शादी की उम्र है ।





मीडिया और आम जनता ठान ले तो भरस्टचार सम्भव नहीं




शिवहर के युवा और पत्रकार मिलकर करें निर्णायक क्रांति का आगाज 
महान स्वतंत्रता सेनानियों के लम्बे संघर्ष के बाद देश को पराधीनता से आजादी तो करीब सात दशक पहले ही मिल गयी थी,लेकिन सेनानियों के सपने अब तक पूरे नही हो सके हैं | न तो करोड़ो गरीबों को आर्थिक सुरक्षा मिल पायी है और न ही झोपड़ियो मे रहने वालों के हाथ मे सत्ता को अपने हित मे साधने की ताकत आ पायी हैं |भष्ट्राचार व शोषण मुक्त और समतामूलक समाज राष्ट्र का सपना अब भी अधूरा है,अफसोस है कि हमारें शहीदों की कुर्बानी को भी कुछ लोगो ने अपने हित मे साध लिया |आजादी के अगर कुछ तेजी से बढ़ा है तो वह है सार्वजनिक जीवन मे फलता फूलता भष्ट्राचार,जिससे शिवहर आजादी के इतने बर्षो के बाद भी विकसित नही बन पाया है | हर जगह फैले भष्ट्राचार में चपरासी से लेकर सत्ता के शीर्ष पदो तक बैठे व्यक्ति तक की संलिप्पता है | भष्ट्राचार के कारण शासक वर्ग तथा आम जन मानस के बीच एक भयानक किस्म की दूरी उत्पन हो गयी हैं | सत्ता के रवैये से दुखी आम जनमानस बार-बार सड़कों पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है | चाहे वो सरोजा सीताराम अस्पताल तथा डिग्री काँलेज शुरू करवाने का आंदोलन हो या फिर सरकारी बस तथा रेल शुरू करवाने का आंदोलन हो या जिले मे हो रहे भष्ट्राचार के कारण युवाओ का व्यवस्था के प्रति आक्रोश हो | हर मौके पर युवाओ का गुस्सा बस यही एहसास करा रहा है कि उन्हे सत्ताधीशों मे विश्वास नही रह गया है |.... व्यवस्था अगर भष्ट्र है तो दोषी निशचित तौर पर कार्यपालिका,विधायिका,न्यालपालिका तथा मीडिया और जनता है ? लेकिन हम ये बोल देते है हमारा नेता भष्ट्र है | और हम चुप हो जाते है लेकिन सोचने वाला बात ये है कि अगर सरकारी अफसर अगर ठान ले की अपने जिले मे भष्ट्राचार नही होने देंगे तो किसी नेता का औकात नही है की वो भष्ट्राचार कर सकें उसी तरफ अगर मीडिया ठान ले कि जिला मे भष्ट्राचार नही होने देते तो किसी नेता और अफसर का हिम्मत नही है कि वो भष्ट्रचार कर सके और उसी तरह अगर जनता ठान ले कि अपने जिला मे नेता,अफसर,सरकारी कर्मचारी और मीडिया भष्ट्राचार नही करे तो किसी का औकात नही है की भष्ट्राचार कर ले , उसी तरह अगर जिले का युवा ठान ले की जिला मे व्यवस्था परिवर्तन हो कर रहे तो किसी का औकात नही है कि परिवर्तन होने से रोक ले | आज शिवहर इतना पिछड़ा हुआ है हर क्षेत्र मे तो इसके लिए जिम्मेदार नेता अफसर मीडिया और जिले के लोग सभी सामूहिक रूप से हैं |जिले के हर आफ्सि मे भष्ट्राचार का बोलबाला है आज तक कोई बोलने बाला नही था,पुलिस का व्यवहार अमानवीय होता है जिसके कारण लोग पुलिस के पास जाने से डरते है,क्योकि वे अच्छे आदमी के साथ भी अपराधी जैसा व्यवहार करती है | लेकिन कोई बोलने बाला नही है | जिले के हर योजना मे लूट मचा है कोई बोलने बाला नही है लेकिन आज जिले का युवा जाग गया है वह भष्ट्र व्यवस्था से नजर से नजर मिलाकर बात करने का साहस रखता है | जिले के युवा जिस ढ़ंग से आगे बढ़ कर जिला निर्माण का हौसला दिखा रहे है और जिला हित मे युवाओ का आगे आना बताता है कि जिला का भविष्य उज्जवल है | कल सोशल मीडिया पर शिवहर को एक आक्रोशित तथा आंदोलित युवा मुकुन्द सिंह के लेख पर बहुत विवाद हुआ | निश्चित रूप से उन्होने जिस शब्द का प्रयोग किया उसे सही नही ठहराया जा सकता ना ही उनकी बातो से 100℅ सहमत हुआ जा सकता है लेकिन याद रहे ये युवाओ की गुस्से की अभिव्यक्ति है जो जिले के भष्ट्र व्यवस्था से क्षुब्द है !उन्होने क्या बोला उससे महत्वपूर्ण ये है की उन्होने ये क्यो बोला ! सब ने बस आलोचना किया पर किसी ने ये नही जानना चाहा की उनके मन मे सिस्टम के प्रति इतना गुस्सा क्यो है ? शायद ये गुस्से की अभिव्यक्ति जो परिवर्तन के लिए प्रतिबध्ध हो हो सकता है उस लड़का को इस भष्ट्र सिस्टम मे घुटन महसूस हो रहा हो | जो भी हो लेकिन शिवहर के लिए ये निर्णायक क्षण है यहाँ के सभी मीडिया बंधु,पत्रकार बंधु और सभी समाजिक संगठन के लोग मिल कर निर्णायक क्रांति का आगाज करे |क्योकि ये हमे परिवर्तन के लिए अनुकूल समय लग रहा है ! शिवहर के युवा और पत्रकार मिलकर लड़ाई लड़े तो भष्ट्राचार मुक्त शिवहर का निर्माण हो सकता हैं |
.............................................................................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र



मैं शिवहर हूँ ,मैं बिहार का एक बीमार जिला हूँ I Miss U

मैं शिवहर हूँ आपकी मातृ भूमि जो अलग अलग लोगो द्वारा मुझे एक रोगों से ग्रषित जिला बना दिया है ।यंहा के नेता, मीडिया, अफसर मिलकर मुझे पंगु बना दिया है मै भरस्टाचार, बेईमानी और गलत लोगो के बेरियों में कैद हो चूका हूँ ।
आपसे गुराह लगा रहा हूँ मुझे मुक्ति दिलाइये इन सभी कुपोषणो से यदि आप सुपुत्र हैं तो
आइये अब नजर डालते है मेरे कुछ समस्यां पे
शिवहर के कुछ मुद्दे -
1) 33 लाख का घोटाला सीसीटीवी कैमरा शहर से गायब ।
2)सरोजा सीताराम अस्पताल का उद्घाटन
3)रेलवे की राह देखते जिलावासी
4)सरकारी बस का परिचालन
6)भरस्टाचार चरम पे ,सरकारी ऑफिस, नेता , मीडिया हर जगह भरस्टाचार अग्रिम स्थिति में हैं।
7)सरकारी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी।
8)मि डे मील के नाम पे घोटाला
9) NH -104 की धीमी रफ्तार से हो रहे कार्य
10)ब्लड बैंक के आभाव में सैकड़ो लोग की मौत हो रही है ।
11)गंदगी से भरा हुआ शिवहर
12)पुरे जिला में न ही एक पार्क है न ही एक स्टेडियम
13)डिग्री कॉलेज न होने के कारण हजारो युवा पढाई अधूरी ही छोड़ने को मजबूर
14)उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा आज तक शुरू न होना ।
15) शिवहर के विकाश कैसे हो सहर कैसे बसे इसके लिए आज तक कोई मास्टर प्लान नहीं बेतरतीव बनती नालिया और सरक
ये सब समस्यां मेरे नजर में हैं आपके नजर मौर समस्यां है तो इसमें जोरिय और 10 लोगो को भेजिए और उसे बोलिये आगे 10 लोगो को भेजिए ।
इतना शेयर कीजिये की बिहार का बच्चा बच्चा इस msg को पढें ।
शेयर अवश्य करे यदि आप शिवहर अपनी मातृभूमि की भलाई चाहते हैं 



Sunday, 27 November 2016

युवा बने आत्मनिर्भर-------

युवा बने आत्मनिर्भर-------
युवाओ से शिवहर जान जगरण मंच अपील करती है कि आप एक सफल उद्यमी बने सिर्फ सरकार पे निर्भर न रहे अपने पसंद को अपना प्रोफेशनल करियर बना सकते हैं ।
मोबाइल रेपिरिंग - कोर्स अवधि 6 महीना 
कोर्स फी - साधरणतः 6 से 7 हजार है बाजार में ,
अब आपका मार्किट क्या है हर किसी के पास आज फ़ोन है उन्हें रिपेयर करवाने के लिए लोग शिवहर आते है आप अपने समाज के इस समस्यां का समाधन देकर मात्र 7 हजार में एक उद्यमी बनने का शुरुआत कर सकते है ।
बशर्ते ईमानदारी ,मेहनत, और सिखने की प्रविर्ती कायम रखे ,
इसके साथ आप पुराने फ़ोन को खरीद कर उसे रिपेयर करके आप रिसेल कर सकते है ।
और पैसे कमा सकते है ।
2) कंप्यूटर कोर्स - बाजार में अलग अलग संस्था कंप्यूटर कोर्स ऑफर कर रही है आप कोई भी एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स करके एक सिस्टम लेकर अपनी करियर बना सकते हैं 
कोर्स अवधि - 1 वर्ष या 6 महीना ,
कोर्स फी - 2000 से 6000 तक 
आजकल आधार कार्ड ,voterid, अकाउंट ओपनिंग, मनी ट्रांसफर , रिचार्ज, इत्यादि के इंटरनेट आवश्यक है गावँ के किसानों को सरकार के किसी योजना का लाभ लेना हो या किसी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप या किसी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने है इंटरनेट की जरुरत है और उसके पास इन सब की अपडेटेड जानकारी नहीं है आप उसके लिए एक सही सहलाकर बन सकते है और अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते है ।
3) आप यदि अच्छे वक्ता है और किसी को भी बात से मना लेने वाले है तो आप अपनी इस आदत को प्रॉफेशनल उपयोग करके आप अणि करियर अलग अलग छेत्रो में उपयकग कर सकतेहै ।
जैसे आज अलग अलग इन्शुरन्स कंपनी अपनी कंपनी को गावँ जीवन तक पहुचन चाहती है और आप एक पालिसी एडवाइजर बन कर अच्छे पैसे कमा सकते है , और लोगो को अपने ऐसे लोगो से जनकारी प्रपात होगी जिज़ तो वर्षो से जानते है ।

सरकार की बिभिभिन योजनाये क्रियवंवित है जो आपको सहयोग करेगी एक सफल उद्यमी बनने में ,
जैसे 
#msme 
#starup india 
#standup india 
#pmgep 
#मुख्यमंत्री स्वर्ण रोजगार गरंटी योजनाये ।

महिलाये और लरकियां भी आत्मनिर्भर बन कर इस देश और राज्य के सहयोग में भागीदार हो सकती है 
जैसे - बुटीक,ब्यूटी पार्लर ,
ट्यूशन सेण्टर, स्वेमसेवी संस्था बाना कर आप अलग अलग प्रोडक्ट भी बना सकते हैं जैसे अचार, अलग अलग कपड़े , अगरबत्ती, 

आशा करते है कि बेरोजगार युवक जे लिए मेरा ये पोस्ट लाभकारी होगा ।
और शिवहर जान जागरण मंच आपकी किस भी प्रकार के सहयोग केलिए प्रयाश्रित है और आप सम्पर्क कर सकते है।

मुकुंद सिंह 
संस्थापक शिवहर जान जागरण मंच,
9801424724
ईमेल - mukund.bigbull@gmail.com

लाखो का घोटाला ,शिवहर सी सी टी वी घोटाल का शिकार


शहर में लगा सी सी टी वी कैमरा महज एक दिखावा
कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा थी कि पुरे शिवहर सी सी टी वी के निगरानी में रहेगा लेकिन लगभग 4 या 5 दिन पर एक बाइक चोरी होने का खबर मिल ही जाती है।
पुरे शहर की बात छोड़ दीजिये हाल में एक खबर आयी थी कि समाहरणालय में से बाइक चोरी हो गया।
क्या पुरे शहर में सच में कैमरा लगा था? लगा था तो कितने कैमरा चल रहा है? या बस ऐसे ही अफवाह फैलाया गया था? या इस नाम पर सरकारी खजाना को लूट लिया गया? इस तरह के प्रश्न जिला वासियों के जेहन में उमर रहा है।

Saturday, 26 November 2016

आज निकलेगी बाइक रैली स्वक्ष शिवहर श्रेष्ठ शिवहर के लिए

शिवहर जनजागरण मंच,संघर्ष शील युवा अधिकार मंच,शिवहर युथ क्लब द्वारा कल 12 बजे से स्वस्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर अभियान के सपोर्ट में बाइक रैली ब्लाक शिवहर से निकाला जाना है जिसमे आप सभी आये भारत का झंडा लेकर,
 स्वक्ष शिवहर मदद करे ,

Thursday, 24 November 2016

खुलेआम हो रहा है शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बच्चे भूमि पर बैठने को मजबूर

भारत मे लोकतांत्रिक भावना को ऐकीकृत व मजबूत करने का आधार शिक्षा ही है लेकिन भूमंडलीकरण व औधोगिकीकरण के इस युग मे कथित व्यावसायिक शिक्षा के विकास से शिक्षा अपने लक्ष्य से भटक गयी है |आज के दौर मे शिक्षा इतनी महगी हो गयी है कि आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चे स्कूल की दहलीज पर पहुंच ही नही पातें है | सरकारी विधालयों मे पढ़ाई लिखाई या अन्य व्यवस्था का जो हाल है उससे गुणात्मक शिक्षा की उम्मीद नही की जा सकती है | हम बात कर रहे है शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के राजकिय मध्य विधालय बंकुल की | जहाँ बच्चे आज भी बोड़ा बिछा कर भूमी पर पर बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर है | बात केवल इस सरकारी स्कूल की नही है ये हाल शिवहर जिले या यूँ कहे बिहार तथा भारत के बहुत सारे स्कूलो की भी है | एक तरफ सरकार आर्दश स्कूल बनाने की बात करती है तो दुसरी तरफ बच्चों को बैठने के लिए बेंच टेबुल की भी व्यवस्था नही कर पाती है | ऐसी व्यवस्था रहने के बाद भी गरीब बच्चो की मजबूरी है कि वे सरकारी विधालय के अलावा कही और पढ़ने जाने की कल्पना भी नही कर सकते है | क्यो की निजी विधालय के प्रबंधक धनोपार्जन मे लगे हुए है |प्राईवेट स्कूलो मे दाखिला हिमालय फतह करने के समान है | देश मे प्राईवेट स्कूलो मे दाखिला की कवायद इतनी संघर्षशील है कि कई बार तो अभिभावको को लगता है कि वे बच्चे का दाखिला स्कूल मे नही बल्कि मेडिकल इंजिनियरिंग या प्रबंध संस्थानो मे करा रहें है | सरकार से अपील है कि वह सरकारी स्कूल की व्यवस्था पर ध्यान दे साथ ही साथ गरीबो के बच्चे भी पढ़ लिख सके इसकी गारंटी करें | ...............................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र

खुलेआम हो रहा है शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बच्चे भूमि पर बैठने को मजबूर

 खुलेआम हो रहा है शिक्षा के अधिकार का कानून हनन
बच्चे भूमि बैठने मजबूर


भारत मे लोकतांत्रिक भावना को ऐकीकृत व मजबूत करने का आधार शिक्षा ही है लेकिन भूमंडलीकरण व औधोगिकीकरण के इस युग मे कथित व्यावसायिक शिक्षा के विकास से शिक्षा अपने लक्ष्य से भटक गयी है |आज के दौर मे शिक्षा इतनी महगी हो गयी है कि आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चे स्कूल की दहलीज पर पहुंच ही नही पातें है | सरकारी विधालयों मे पढ़ाई लिखाई या अन्य व्यवस्था का जो हाल है उससे गुणात्मक शिक्षा की उम्मीद नही की जा सकती है | हम बात कर रहे है शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के राजकिय मध्य विधालय बंकुल की | जहाँ बच्चे आज भी बोड़ा बिछा कर भूमी पर पर बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर है | बात केवल इस सरकारी स्कूल की नही है ये हाल शिवहर जिले या यूँ कहे बिहार तथा भारत के बहुत सारे स्कूलो की भी है | एक तरफ सरकार आर्दश स्कूल बनाने की बात करती है तो दुसरी तरफ बच्चों को बैठने के लिए बेंच टेबुल की भी व्यवस्था नही कर पाती है | ऐसी व्यवस्था रहने के बाद भी गरीब बच्चो की मजबूरी है कि वे सरकारी विधालय के अलावा कही और पढ़ने जाने की कल्पना भी नही कर सकते है | क्यो की निजी विधालय के प्रबंधक धनोपार्जन मे लगे हुए है |प्राईवेट स्कूलो मे दाखिला हिमालय फतह करने के समान है | देश मे प्राईवेट स्कूलो मे दाखिला की कवायद इतनी संघर्षशील है कि कई बार तो अभिभावको को लगता है कि वे बच्चे का दाखिला स्कूल मे नही बल्कि मेडिकल इंजिनियरिंग या प्रबंध संस्थानो मे करा रहें है | सरकार से अपील है कि वह सरकारी स्कूल की व्यवस्था पर ध्यान दे साथ ही साथ गरीबो के बच्चे भी पढ़ लिख सके इसकी गारंटी करें | ...............................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र

===========हम चले एक सच्चे भारतीय नागरिक के तालाश में। =========

===========हम चले एक सच्चे भारतीय नागरिक  के  तालाश में। =========



वर्तमान मे देश दो भागों मे बंट चुका है जो कि साफ साफ दिख रहा है | एक पक्ष के लोग सत्ता पक्ष के अंध भक्त है तो दुसरा पक्ष विपक्ष का अंध भक्त है | दोनो पक्ष अपने को देश भक्त तथा विपक्ष को देश द्रोही साबित करने मे लगा है |मूल मुद्दे पर कोई बात करने को तैयार नही है सब कोई अपने उस नेता के लिए लड़ाई लड़ रहा है जो सच मे उसका है ही नही |लेकिन सबाल ये है कि आखिर देश कहाँ है ?आज देश के खिलाफ देश खड़ा है ! आज के दौर मे चाटुकारीता अपने चरम पर है | दोनो पक्ष के चाटुकारों को लग रहा है कि मेरा पक्ष सही है लेकिन सच ये हैं कि सत्य कही बीच मे हैं | देश का राजनीति आज जी न्यूज और एनडीटीवी के बीच फंस कर रह गया है | सत्ता पक्ष के लोग जी न्यूज देख कर खुश हैं और विपक्ष के सर्पोटर एनडीटीवी देख कर खुश हैं | किसी ने कहा था लोकतंत्र मूर्खो का शासन है हम देश के तमाम मूर्खो को प्रणाम करते है हम उन तमाम भोले लोगो को भी प्रणाम करते है जिन्हे आज तक सत्ता पक्ष और विपक्ष का अदृष्य और अघोषित गठजोड़ नही दिख रहा है | आप लोग लगे रहिए मोदी केजरीवाल या राहुल के पक्ष या विपक्ष मे | शायद ऐसे ही भारत निर्माण होगा |बड़ा सबाल देश कि चिन्ता किसको है ? और उससे भी बड़ा सबाल ये है की आखिर देश क्या है किसी सीमा से घिरा क्षेत्र या इस क्षेत्र के लोग ? यहाँ मोदी,केजरीवाल,राहुल ओवैसी,लालू ममता मुलायम माया नीतीश जया या किसी भी नेता के सर्पोटर या बिरोधी रहते है ! सभवत: भारत मे भारतीय नही बचे है अब !हम चलते है भारतीय के खोज मे मिलेगा तो आपसे भी मिलवाएगे !वैसे आप लोग लगे रहिए सर्पोट या विरोध मे !........मुकुन्द प्रकाश मिश्र

Wednesday, 23 November 2016

कब तक लोगों को कीचड़ होकर *पंचायत,प्रखण्ड,अनुमण्डल और जिला* में जाना पड़ेगा ?

एक पंचायत ऐसा भी जहां पंचायत के 75% जनसंख्या को पंचायत,प्रखण्ड,अनुमण्डल और जिला में जाने के लिए नहीं है मुख्य सड़क*।
पुरनहिया।
पुरनहिया प्रखण्ड के *बखार चण्डिहा पंचायत* के चण्डिहा से *पुनर्वास (कोठिया टोला,बखार, पिपराढ़ी)* जाने वाले रास्ता न जाने कब पक्की होगी ?
कब तक लोगों को कीचड़ होकर *पंचायत,प्रखण्ड,अनुमण्डल और जिला* में जाना पड़ेगा ?
जबकि *प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना* से सड़क था बनना लेकिन अधिकारीयों एवं ठेकेदारों के मिलीभगत से हो गया पैसों की निकासी लेकिन बन नहीं पायी सड़क।

मिले शिवहर के युवा कवी रक्षित राज से और उनकी कुछ रचनाये


मिले शिवहर  के युवा कवी रक्षित राज  से और उनकी   कुछ  रचनाये।
लब उठाकर भावनाओ को
चला आकाश करने
मैं उड़ा हूँ नीड़ से तो
बस तुम्हें ही पास करने
की नियंता से ये कह दो
की नियति को बदल ले
मेरे पंखो की नीयत है
नभ पटक दूँ मैं धरा पर

इन्द्र से जाकर के कह दो....
स्वयं के अरमान को
गिरेबान में टाँके रखेगा
वरना ठाना युद्ध वो तो
फिर प्रलय ये जग झकेगा
याचना का क्या कोई तब मोल होगा ?
जी,नही जीवन-मरण का बोल होगा
याचना स्वीकृत उसका किया है जाता
जो समझता नही खुद को विधाता
आ रहा हूँ मैं शत् कोटि अनल आधार लेकर
देश में चहुँओर फैली हुई हाहाकार लेकर
कह दो सुरा और सुन्दरी ले
भाग जाए वो भिखारी
जानता अच्चयुत भी कितनो की जीवन हमने ताड़ी
वज्र को तिनका समझ के फेंक देंगे
धन-संपदा कंकड़ समझ के फेंक देंगे
हिम सा पर्वत खड़ा जो दरमयां है
आज उसको सुर्य पर ही सेंक देंगे
इन्द्र पौरूषता को तेरी धुक दूँगा
मैं सकल सम्राज्य ही तब फूँक दूँगा

2. जाकर कहो सम्राट से,मैं आ गया हूँ
हाँ,मैं प्रलय का एक लय,छा गया हूँ
बोल दो उसको,खुद का बोध कर ले
फिर दधिचि अस्थियो पर शोध कर ले
जाकर कहो सम्राट से यम आ गया है
अमरत्व फुलता है अगर उसमें तो
कह दो ओखली में धर के चुर देंगे
सावधान ! हो जाओ सारे सुर
तुमको ना अबकी कोई पुर देंगे
शांति की लालसा है पुरे जग को
शांति मगर ऐसे आती नही है
जब तक बहे ना सम्राट का खुन
मेहनत कौड़ी भी पाती नही है
रात दिन धुप में झुलसे हम
अर्जित कौड़ीयो से हवन भी करे हम
और हविस को हवस कर के
अप्सराओ के बाँहो में तू झुले तम
जाकर कहो सम्राट से,विद्धवंस होगा
हवन-यग्य क्या ???
स्वर्ग में भी ना उसका अंश होगा

शिवहर जन जागरण मंच के द्धारा की गयी आयोजित स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर कार्यक्रम




आज 23-11-2016 को शिवहर जन जागरण मंच के द्धारा आयोजित स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर कार्यक्रम जिले के तरियानी प्रखंड के हिरौता दुम्मा पंचायत के दुम्मा स्कूल के बच्चों के साथ गाँव में फेरी निकली गई जिसमें बच्चो के द्धारा , बीमारी दूर भगायेंगे, शौचालय हम बनबायेंगे का नारा हर एक गली में गूँजा उसी पंचायत के बंकुल स्कूल में भी बच्चो को शौचालय के प्रति जागरूक करते हुए बाहर में शौच करने से होने वाली बीमारियों को बताया गया और हर एक बच्चो एवं बच्चियों से अपील की गई आप कम से कम अपने घर के लोगो को संभालिये अपने मम्मी पापा को समझाइये की अब खुले में शौच न हम जायेंगे न आपको जाने देंगे। खुले में शौच करने से बहुत सारी बीमारिया होती है और सरकार शौचालय बनबाने पर 12000 बारह हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है तो अब तो बनबाइये ही। बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुम्मा एवं बंकुल स्कूल के सभी  शिक्षकगण , वहाँ के ग्रामीण एवं खासकर मंच के सदस्य, दुम्मा हिरौता पंचायत के मुखिया श्री रंजीत कुमार जी का बहुत ही सरहनीय योगदान रहा। वही मंच के मुकुंद सिंह, मुकुंद प्रकाश मिश्रा, उमेश कुमार, पत्रकार गौतम जी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाया। मैं इन सभी लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
                 शिवहर जन जागरण मंच
                      सुधीर कुमार गुप्ता
                      मो- 9525847700











शिवहर जन जागरण मंच का सदस्य कैसे बने जानने के लिए लिंक को खोले

शिवहर जन  जागरण मंच का सदस्य कैसे बने


सदस्यता ग्रहण करने के लिए क्या करे यदि आप शिवहर से बाहर है या आपको वक़्त नहीं है।यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चाहते है तो दिए गए लिंक को खोलकर अपना सभी डिटेल्स भर ले ।https://goo.gl/forms/Zk8jiIWnjzuJaJwI2
और वार्षिक सदस्यता सुल्क paytm पे जाकर दिए गए नंबर पे पेमेंट कर दे ।जो 100 रुपए है ।99 99 958166और paytm से आपको एक ट्रांसक्शन id प्राप्त होगा उसे हमारे इसी नंबर पे सूचित कर दे ।आपकी सदस्यता ग्रहण करने की प्रकिर्या समाप्त हो जायेगी ।
आप शिवहर जन जागरण मंच का सदस्य क्यों बने ?शिवहर जन जागरण मंच एक ऐसे लोगो का समूह है जो निस्वार्थ रूप से शिवहर के आमजन के अच्छे के लिए सोचती है ।वैसे सभी बातों को शिवहर जन जागरण मंच कार्य करती है जिस से किसी एक वयक्ति को भी प्रॉब्लम हो रहा है ।आज के समय में समाज के लिए इस कदर सोचने वाला ग्रुप है । जिस से जुड़ कर आप एक आर्थिक सहयोग दे रहे हैं ।और आप हमारे मनोबल को बढ़ा रहे हैं।100 रूपये आपके लिए कोई बहुत बड़ा अमाउंट नहीं है 1 वर्ष में ।लेकिन यदि आप प्रवाशी है शिवहरिया है तो शिवहर के भलाई के लिए हमे डोनेट कीजिये हम उस एक एक पैसे को उचित जगह खर्च करेने ।हमारे सभी आमदनी और खर्च का ब्यौरा हमारे वेबसाइट पे जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।www.sjjm.org.in  
हमसे जुड़े एक शिक्षित , विकशित और श्रेष्ठ शिवहर के कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए ।
धन्यबाद मुकुंद सिंह फाउंडर मेंबर शिवहर जान जागरण मंच 9801424724


-- 




Tuesday, 22 November 2016

Sheohar against corruption करेगी भर्स्ट अधिकारियो का स्टिंग

Sheohar against corruption करेगी भर्स्ट अधिकारियो का स्टिंग,  स्थानिय क्लेवर चिलड्रेन (टियूसन क्लास )मे शिवहर को भष्ट्राचार मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक क्रांति का रणनीति तय करने हेतु शिवहर के आंदोलित युवाओं का बैठक हुआ | जिसमे वक्ताओ ने कहा कि शिवहर जिला पूरी तरह भष्ट्राचार रूपी कैंसर से पिड़ित हो चुका है |इसलिए छोटा जिला होने के बाबजूद भी ये अब तक विकास से कोशो दूर हैं | यहाँ चपरासी से कर्मचारी होते हुए अधिकारी स्तर तक भष्ट्राचार का बोलबाला है | और आम जनता का इस भष्ट्र व्यवस्था मे दम घुट रहा है |दुर्भाग्य तो इस बात का भी है की जिले मे एक भी जननेता नही है जो जनता के उस आवाज को उठा सकें जो अक्सर ही फाईलो मे दब कर रह जाता है |ऐसे मे शिवहर के युवाओ ने भष्ट्राचार मुक्त शिवहर बनाने का संकल्प लिया है | जो शिवहर के लिए ऐतिहासिक पहल है |इसमे शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यक्रता को RTI (सूचना का अधिकार) का कैसे इस्तेमाल करें तथा भष्ट्राचार के खिलाफ कैसे जंग लगा जाए इसके लिए प्रशिक्षित किया गया |तथा बड़ी मात्रा मे RTI आवेदन तथा कुछ 10 रूपया का पोस्टल आर्डर कार्यक्रताओ मे बांटा गया | तथा विभिन्न सरकारी कार्यलयो के भष्ट्राचार पर नजर रखने के लिए हर सरकारी कार्यलयो के लिए एक टीम बनाया गया | टीम के सभी सदस्यो को स्पाईक कैमरा,पेन कैमरा,माईक्रो कैमरा बांटा गया ! जिसके माध्यम से वो भष्ट्राचार का खुलासा कर सकें | जिसमे मंच के बहुत से सदस्य ऐसे भी है जो सरकारी कार्यलयों मे काम करते है ! साथ ही तय किया गया कि एक एक कर के जिले के भष्ट्र अधिकारी ,कर्मचारी,तथा नेताओ सहित सभी भष्ट्र लोगो का स्टिंग आँपरेशन करके भष्ट्राचार पर चोट किया जाएगा | इतना ही नही गाँव से लेकर शहर तक नुक्कर सभा तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगो को भष्ट्राचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा | जिले के लोगो से अनुरोध किया गया कोई नेता मुखिया कर्मचारी या अधिकारी घुस मांगे तो उसका रिकाँडिग करके शिवहर जनजागरण मंच या संघर्षशील युवा अधिकार मंच को दे उसपर कार्यवाही के लिए ये दोनो मंच संघर्ष करेगा |और 1 जनवरी को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस आयोजित करके बहुत सारे भष्ट्राचार का खुलासा किया जाएगा |शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के भष्ट्राचार विरोधी इस संयुक्त अभियान का नाम शिवहर अगेस्ट करप्सन रखा गया है |इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय,तथा संचालन विक्की गुप्ता ने किया |इस मौके पर दिलीप पाण्डेय,मुकुन्द सिंह,आशीष त्रिवेदी,आदित्य कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,संतोष कुमार,मो नुरैन,रूपेश पासवान,जितेन्द्र मंडल,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,नेहाली बैठा,सुमन कुमार चंद,सुधीर गुप्ता,रवि वर्मा, विशाल पटेल,रहमान शेख,बशर नवाज,मो• आजम शेख राकेश चौधरी,दिपक कुमार ,श्याम देव,रवि शंकर वर्मा धन्नजय कुमारआदि उपस्थित थे |

घर घर हो शौचालय,शिवहर जन जागरण मंच की टीम आज बंकूल में चलाएगी जागरूकता अभियान

घर घर हो शौचालय एवं स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवहर जन जागरण मंच के तत्वधान में आज 23-11-2016 को हिरौता दुम्मा पंचायत के बंकुल ग्राम मे 11 बजे दिन में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे , स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर के निर्माण के लिए शिवहर के आप सभी बुद्धिजीवी सादर आमंत्रित है

स्वच्छ शिवहर@श्रेष्ठ शिवहर
घर घर पहुंचा शिवहर जन जागरण मंच का टीम, मंच द्वारा शौचालय निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान जारी
शिवहर जन जागरण मंच का टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रो में घर घर जाकर लोगो को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही मंच के टीम द्वारा सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है।
मंच के जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय कमिटी ने सभी क्षेत्रों में जाकर लोगो को 31 दिसंबर तक शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
ग्रामीणों को शौचालय नहीं रहने से होने वाले विभिन्न बिमारियों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है तथा शौचालय बनाने से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है।

सुधीर कुमार गुप्ता
शिवहर जन जागरण मंच

शिवहर की नो. 1 ट्यूशन सेण्टर फॉर जूनियर्स

शिवहर की नो. 1 ट्यूशन सेण्टर फॉर जूनियर्स 
Clever Children
   (Running Under Sheohar Jan Jagran Manch-Sjjm Trust)
Helpline- 9801424724   
Why Clever Children?
Our values drive us towards our goals of expansion, diversification and excellence. These values define our philosophy of operations, guide our important decisions and determine our commitment and achievement.
The values personified by Clever Children:

Courage

To encourage the ability that meets opposition with skill, competence and fortitude.

Responsibility

Be accountable for results in line with the company’s objectives, strategies and values.

Empowerment

Support our people and give them the freedom to perform and to provide our readers with information to influence their environment.

Continuous Self Renewal

Determination to constantly re-examine and re-invent ourselves for further innovation and creativity.

People Centric

People are our greatest asset. We invest in them expect a lot and know that the rest will follow


















.
Attractions:-
       Most advanced curriculum and teaching methodologies. 
           *English and science activity sheet.    
       Technologies Added Classroom, Friendly environment for computer, and tabs.
       Cover the entire Circumstance of CBSE, ICSE, and State Board.
       Encourage Out of box thinking Through Worksheets And mathematical Puzzles
       Children build connection between Classroom knowledge and Real life.
       Limited Seats in Each Group. * Formula Sheets.
       Special Attention on every child
       School Classroom doubts Clearing session.
       Study Material And teaching Concept Developed By Group Of IITians .
       Special Focus on Child, Easily Understand English And Hindi - Speaking, Reading, And Writing Correctly.
      Weekly Self-assessment and Chapter wise Practice set for better Understanding of Concepts.
      24x 7, Helpline for exam preparation- Helps Score More.



31 दिसम्बर को होगी स्टिंग की खुलासा जिसमे तमाम भर्स्ट अफसर का लिस्ट जारी किया जायेगा

31 दिसम्बर को होगी स्टिंग की खुलासा जिसमे  तमाम भर्स्ट अफसर का लिस्ट जारी किया जायेगा 

Sheohar against corruption स्थानिय क्लेवर चिलड्रेन (टियूसन क्लास )मे शिवहर को भष्ट्राचार मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक क्रांति का रणनीति तय करने हेतु शिवहर के आंदोलित युवाओं का बैठक हुआ | जिसमे वक्ताओ ने कहा कि शिवहर जिला पूरी तरह भष्ट्राचार रूपी कैंसर से पिड़ित हो चुका है |इसलिए छोटा जिला होने के बाबजूद भी ये अब तक विकास से कोशो दूर हैं | यहाँ चपरासी से कर्मचारी होते हुए अधिकारी स्तर तक भष्ट्राचार का बोलबाला है | और आम जनता का इस भष्ट्र व्यवस्था मे दम घुट रहा है |दुर्भाग्य तो इस बात का भी है की जिले मे एक भी जननेता नही है जो जनता के उस आवाज को उठा सकें जो अक्सर ही फाईलो मे दब कर रह जाता है |ऐसे मे शिवहर के युवाओ ने भष्ट्राचार मुक्त शिवहर बनाने का संकल्प लिया है | जो शिवहर के लिए ऐतिहासिक पहल है |इसमे शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यक्रता को RTI (सूचना का अधिकार) का कैसे इस्तेमाल करें तथा भष्ट्राचार के खिलाफ कैसे जंग लगा जाए इसके लिए प्रशिक्षित किया गया |तथा बड़ी मात्रा मे RTI आवेदन तथा कुछ 10 रूपया का पोस्टल आर्डर कार्यक्रताओ मे बांटा गया | तथा विभिन्न सरकारी कार्यलयो के भष्ट्राचार पर नजर रखने के लिए हर सरकारी कार्यलयो के लिए एक टीम बनाया गया | टीम के सभी सदस्यो को स्पाईक कैमरा,पेन कैमरा,माईक्रो कैमरा बांटा गया ! जिसके माध्यम से वो भष्ट्राचार का खुलासा कर सकें | जिसमे मंच के बहुत से सदस्य ऐसे भी है जो सरकारी कार्यलयों मे काम करते है ! साथ ही तय किया गया कि एक एक कर के जिले के भष्ट्र अधिकारी ,कर्मचारी,तथा नेताओ सहित सभी भष्ट्र लोगो का स्टिंग आँपरेशन करके भष्ट्राचार पर चोट किया जाएगा | इतना ही नही गाँव से लेकर शहर तक नुक्कर सभा तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगो को भष्ट्राचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा | जिले के लोगो से अनुरोध किया गया कोई नेता मुखिया कर्मचारी या अधिकारी घुस मांगे तो उसका रिकाँडिग करके शिवहर जनजागरण मंच या संघर्षशील युवा अधिकार मंच को दे उसपर कार्यवाही के लिए ये दोनो मंच संघर्ष करेगा |और 1 जनवरी को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस आयोजित करके बहुत सारे भष्ट्राचार का खुलासा किया जाएगा |शिवहर जनजागरण मंच तथा संघर्षशील युवा अधिकार मंच के भष्ट्राचार विरोधी इस संयुक्त अभियान का नाम शिवहर अगेस्ट करप्सन रखा गया है |इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय,तथा संचालन विक्की गुप्ता ने किया |इस मौके पर दिलीप पाण्डेय,मुकुन्द सिंह,आशीष त्रिवेदी,आदित्य कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,संतोष कुमार,मो नुरैन,रूपेश पासवान,जितेन्द्र मंडल,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,नेहाली बैठा,सुमन कुमार चंद,सुधीर गुप्ता,रवि वर्मा, विशाल पटेल,रहमान शेख,बशर नवाज,मो• आजम शेख राकेश चौधरी,दिपक कुमार ,श्याम देव,रवि शंकर वर्मा धन्नजय कुमारआदि उपस्थित थे 

हादसे को निमंत्रण देता NH 104 , शिवहर सीतामढ़ी यात्रा का मुख्य मार्ग है NH 104

हादसे को निमंत्रण देता NH 104शिवहर सीतामढ़ी यात्रा का मुख्य मार्ग है NH 104

जी हाँ बात हो रही है शिवहर जिले के संपर्क कहे जाने वाले NH104 की,इस सड़क की जर्जरता का आलम ये है कि सड़क से एक साथ दे गाड़ी भी नही गुजर सकती है | सड़क के दोनो तरफ गढ़े और गलियों की तरह सिकुड़ चुके रोड यात्रीयों के लिए किसी दुस्वपन से कम नही हैं | थोड़े थोडे दूर पर सड़क पर तथा सड़क के किनारे बने गढ़े दुर्घटना को निरंतर आमंत्रण दे रहे है | NH104 जब शिवहर शहर से गुजरता है तो भी इसकी स्थिती मे कुछ सुधार होता नही दिखता है |और तो और बर्षा होने पर सड़को पर नाली का पानी भड़ जाता है जो करीब सप्ताह भर सड़क पर ही जमा रहता है |केन्द्र सरकार राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के बीच उलझे इस सड़क की कीमत आम लोगो को अपने जान से देनी पड़ सकती है | इस पथ पर अंग्रेजकालिन दो लौह पुल अपनी अन्तिम सांस गिन रहें है |स्थानिय लोगो मे इस बात को लेकर गुस्सा है आखिर सड़क बनने मे इतना समय क्यो लग रहा है | प्रतिदिन सीतामढी जाने वाले लोग कहते है की उन्हे डर सताता रहता है की आज हादसा न हो जाए |कहते है अधिकारी................................................मुकुन्द प्रकाश मिश्र

स्वच्छ बनाने के प्रभात फेरी निकाला गया

आज मध्य विद्यालय बसाहिया शैख़ के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिवहर को स्वच्छ बनाने के प्रभात फेरी निकाला गया,
रैली में बच्चों ने लोगों को स्वछ शिवहर बनाने के लिए जागरूक किया और शौचालय निर्माण कर ज़िले को मॉडल ज़िला बनाने में सहयोग करने की अपील की।
पुरे पंचायत में घूम घूम कर छात्रों तथा शिक्षकों ने लोगों से 31 दिसम्बर 2016 से पहले शौचालय निर्माण करने की अपील की।रैली में शिवहर युथ क्लब के महासचिव मो. आज़म ने भी बच्चों और शिक्षकों के कदम से क़दम मिलाकर लोगों को जागरूक किया और इस अभियान को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया