Admission Guidance

Sunday, 31 December 2017

शिवहर - मोतिहारी रेल परियोजना का रद्द होने के पीछे क्या है कारन ?


भारतीय रेल अपनी किसी भी नयी परियोजना को शुरू करने से पहले रूट प्लान के आधार पे सर्वे करती है और उसके बाद इस पुरे परियोजना क एक बजट बनता  है ,
मान लीजिये की इस प्रोजेक्ट में सरकार अपना एक हजार करोड़ खर्च करती है तो रेलवे की पोलिशी ये ख्तिऊ है की ये १ हजार रुपए वपश आने में कितनी समय लगेगी और वर्तमान सरकार के रेल मंत्री के आकलन के अनुशार इस रेल लाइन में लगाये गए पैसे का रिकवरी आशानी सेनाही होने वाला है इसलिए उन्होंने इसे अस्थाई तोर पे रोक दिया है। 

इसके कई कारन होने सकते है लेकिन इस परियोजना पे सरकार और उनके संसद को एक ठोश रिसर्च की जरुरत है , सायद सरकार इसका रूट बदल कर एक नयी परियोजना का आधारशिला रखे जिस रूट में सरकार को आर्थिक नुकशान भी जायदा नहीं होने लेकिन किसि जिला में रेल नहीं होना एक भद्दा मजाक जैसा है ,


और  अल्तेर्नातिवेस के बारे में सरकार और रेल बिभाग को बताने काम इस पूरी परियोजना के छेत्र में आने वाले  एक कैबिनेट मिनिस्टर - राधामोहन सिंह , राम कुमार शर्मा संसद सीतामढ़ी , शिवहर संसद रमा देवी इन लोगो यदि ऐसानहीं करके सीधे आप इस परियोजना को रद्द करेंगे तो आने वाली चुनाव में शिवहर की जनता भी आपको रद्द कर देगी ,

ये सिर्फ रमा देवी ही नहीं अपितु सम्पूर्ण बीजेपी को एक इशारा है समय पे अपे गलती को सुधरने का। 

आखिर शिवहर के युवाओ ने नारा दे ही दिया है रेल नहीं तो वोट नहीं। 

(ये लेखक के निजी राय  है )

Tuesday, 14 November 2017

क्यों पड़ा ज़िले का नाम "शिवहर" और क्या है "देकुली धाम" का इतिहास*

*क्यों पड़ा ज़िले का नाम "शिवहर" और क्या है "देकुली धाम" का इतिहास*


*शिवहर:-*जिले के लोक आस्था का केंद्र बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर अति प्राचीन है. इस मंदिर का धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण द्वापर काल में किया गया था. एक ही पत्थर को तराश कर इस मंदिर का निर्माण किया गया है.
1956 में प्रकाशित अंगरेजी गजट में नेपाल के पशुपतिनाथ व भारत के हरिहर क्षेत्र के मध्य इस मंदिर के  होने की बात कही गयी थी. कोलकाता हाई कोर्ट के एक फैसले में भी इस मंदिर को अति प्राचीन बताया गया है. ग्रामीणों की मानें तो इस्ट इंडिया कंपनी के चौकीदारी रसीद पर भी इस मंदिर का उल्लेख मिलता था. मंदिर के पश्चिम भाग में एक तालाब है. जिसकी खुदाई करीब 1962 में छतौनी गांव निवासी संत प्रेम भिक्षु ने कार्रवाई थी.
संत प्रेम भिक्षु उतर बिहार के चैतन्य अवतार माने जाते थे. इस खुदाई में द्वापर काल की कई दुर्लभ धातु की मूर्तियां प्राप्त हुई थी. जिसे अति प्राचीन मौल वृक्ष के पास स्थापित किया गया है. ग्रामीणों के मानें तो इसके नीचे करीब 12 फिट खुदाई के बाद ग्रेनाइट पत्थर प्राप्त होते है.



 इसके पौराणिक महत्व के बारे में  कहा जाता है कि सीता के साथ पाणिग्रहण संस्कार के दौरान राम को परशुराम के कोप का  शिकार होना पड़ा. जो आज भी कोपगढ़ गांव के रूप में जाना जाता है. जहां परशुराम का मोह भंग हुआ वह स्थल मोहारी गांव के रूप में आज भी मौजूद है. इसी मंदिर में राम ने परशुराम के साथ पूजा किया. जिससे पूरा क्षेत्र शिव व हरि का मिलन क्षेत्र कहलाया व लोग इस क्षेत्र को शिवहर के नाम से जानने लगे. कहा जाता है कि महारनी द्रोपदी द्वारा इसे मंदिर में स्थापित शिव को कुलदेव के रूप में पूजा जाता था.
इस लिए इस क्षेत्र को देव कुल की जगह देकुली नाम से  लोग पुकारने लगे.  कहा जाता है युद्धिष्ठिर ने यहां 61 तालाब खुदवाये थे. जो डुब्बा घाट के पास बागमती नदी में समाहित हो गया. जहां धार्मिक अनुष्ठान होता था. इसलिए उसके आस पास का क्षेत्र धर्मपुर कहलाया. जहां कुश की खेती की जाती थी. वह क्षेत्र कुशहर कहा जाने लगा.वर्ष 2007 तत्कालीन डीएम  विजय कुमार  ने इस मंदिर के महत्व को लेकर इसके सौंदर्यीकरण व विकास हेतु प्रारूप तैयार करवाया. स्थानीय लोगों की समिति बनायी गयी. देकुली धाम को पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया गया ।

Monday, 29 May 2017

फ्री में प्राप्त करे इंटरमीडिएट साइंस की रिजल्ट , बस एक कॉल पे

इन्गिनीरिंग एडमिशन गाइडेंस के द्वारा जिले के सभी इंटरमीडिएट छात्रो के रिजल्ट को फ्री में देखने  का ऑफर दे रही है ,


जी हाँ इंजीनियरिंग एडमिशन गाइडेंस शिवहर जिले की एक मात्र संस्था है जन्हा से आप इंटरमीडिएट के बाद के सभी करियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , और छात्रो के उज्जवल और समृद्ध भविष्य हेतु मुफ्त में सभी तरह के करियर गाइडेंस देती है ,
यंहा से आप करियर के अलवाबिहार सर्कार के द्वारा दी जरी सभी छात्र विरती , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,

इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए आप कॉल या वात्सुप या sms कर सकते हैं ,

                 9801424724

follow us on facebook -www.facebook.com/Counselling Guidance.com

Tuesday, 2 May 2017

वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है शिशिर बाबू


वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है शिशिर बाबू
==============================

शिशिर बाबू के विषय में मुझे ज्यादा जानकारी का अभाव है परंतु मैं इतना अवश्य कह सकता हूँ की वो वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है।इसका कारण मैं आपको बताता हूँ।मनुष्य को जीने के लिए सबसे जरुरी 3 चीजे है भोजन,शिक्षा एवं चिकित्सा।वर्तमान में कोई भी साधारण से साधरण व्यक्ति अपने खाने का प्रबंध कर लेता है लेकिन शिक्षा एवं चिकत्सा के व्यपारिकरण के इस दौर में आम आदमी के लिए ये दोनों सुबिधा उनके पहुँच से दूर है।इस हालात में अगर सरकार के द्वारा ये दोनों सुबिधा उपलब्ध नही कराया जाये तो आम आदमी निजी अस्पतालों एवं स्कूलों के इस कुचक्र में फंसकर हमेशा के लिए शिक्षा से बेखबर रहेगा और बीमारी के कारण उसके शरीर से प्राण निकल जाएंगे।कई वर्ष पहले एक युग पुरुष श्री ठाकुर नवाब सिंह ने शिवहर के लोगो को शिक्षित करने के उद्देश्य से अपने कई एकड़ जमीन सरकार को स्कूल बनाए हेतु दान कर दिया।जिससे शिवहर की दूसरी जरूरत पूरी हुई।वही दूसरी ओर फतहपुर निवासी शिशिर बाबू ने भी कुछ वर्ष पूर्व अपने कई एकड़ जमीन सरकार
को इस उद्देश्य से दान कर दिया की इससे शिवहर की तीसरी जरूरत भी पूरी हो।लेकिन कुछ असमाजिक तत्व को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसमें कई तरह के अड़ंगे लगाये।लेकिन दृढ़ निश्चय वाले शिशिर बाबू ने कई वर्षों तक हाईकोर्ट में केस लड़कर शिवहर में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल को शुरू कराने का शिवहर वाशियो के सपने को पूर्ण किया और शिवहर की तीसरी जरूरत को भी पूर्ण किया।उनके इस कार्य को शिवहर की जनता सैकड़ो वर्षो तक याद रखेगी।
ऐसे महान पुरुष को मेरा सत-सत नमन...........


Sunday, 30 April 2017

शिवहर विस्तार के समर्थन में आयें समाजिक संगठन*


शिवहर विस्तार के समर्थन में आयें समाजिक संगठन*

जिले के युवा,बुद्धिजीवी,तथा समाजिक संगठन जिसमे संघर्षशील युवा अधिकार शिवहर जनजागरण मंच राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच शिवहर यूथ क्लब, अखिल भारतीय विर्धाथी परिषद, राष्ट्रीय युवा विकास मिशन,आँल इन्डिया स्टूडेन्ट फेडरेशन सर्वण युवा पिपराढ़ी महिला जाग्रृती अभियान समिति शामिल हैं के बीच प्रस्तावित शिवहर जिले के विस्तार पर विचार विमर्श के लिए बैठक किया गया | जिसमे जिले के सभी समाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए |बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने एक मत से बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया | कहा की विस्तार से जिला का विकास तेजी से होगा ये फैसला जनता के हित में होगा | गाँव गाँव जाकर लोगो को इस मुहिम मे जोड़ा जाएगा | साथ ही वक्ताओं ने कहा नगर पंचायत चुनाव के बाद इस फैसले के समर्थन में 1000 युवाओं का एक रैली निकाला जाएगा | कार्याक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानी गुप्ता ने कहा शिवहर का विस्तार होने से जिले के अन्तिम व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा | साथ ही जिले मे रोजगार का अवसर सृजित होगे | कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कवि संजय कुमार ने कहा शिवहर प्रशासन ने बिहार सरकार जिला के विस्तार से संबंधित जो प्रस्ताव भेजा है राज्य सरकार से अनुरोध होगा किसी भी प्रकार का विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रस्ताव को पारित किया जाए | रवि वर्मा ने कहा बहुत जल्दी ढ़ाका मे जाकर जनमत संग्रह किया जाएगा |रहमान शेख ने कहा ढ़ाका सहित सभी जगहो का विरोध केवल कुछ वही नेता कर रहे जो अपनी राजनीति चेहरा चमकाना चाहते हैं विरोध को नजरअंदाज किया जाना चाहिए | मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा जब सें शिवहर के विस्तार की बात हो रही है शिवहर के लोग बहुत खुश है लेकिन आज पता चला ढ़ाका सहित कई जगह विस्तार का विरोध हो रहा हैं |सुनने को मिल रहा है वो लोग शिवहर मे नही मिलना चाहते,और शिवहर के नेता लोग चुप है लेकिन युवा चुप नही रहेंगा युवा शिवहर के विस्तार का विरोध करने वाले लोगो को कहना चाहना चाहता हैं आप क्या शिवहर के लोगो को कम आंक रहें है ये याद रहे शिवहर जिला है आप लोग का क्षेत्र जिला नही है,शिवहर से आप अपना तुलना मत किजिए | और शिवहर को नीचा दिखाने का कोशिश मत किजिए आप लोग क्या धमकी दे रहें है विस्तार के विरूध आंदोलन करने का,हम चैलेंज दे रहे है शिवहर के विस्तार के विरोध में आप जितना जनसमूह तैयार किजिएगा उसका दुगुना जन समूह शिवहर के विस्तार के सर्पोट मे हमलोग खड़ा करेंगे | मुकुन्द सिंह ने कहा बिहार सरकार और शिवहर जिला प्रशासन के शिवहर विस्तार के फैसले का हम स्वागत करते है तथा उन्हे धन्यवाद देते हैं, युवाओ को पढ़ाई के लिए अब बाहर नही जाना होगा |सभी जगहो के बुद्धीजीवी के समावेश से एक बेहतर शिक्षा के महौल बनने मे बल मिलेगा | विक्की गुप्ता नें कहा सरकार ने विस्तार का जो निर्णय लिया हैं,इस निर्णय के सर्पोट में पूरे शिवहर के लोगो को एकजुट रहना होगा | लोगो का पलायन रूकेगा | वही अवनीश मिश्रा एवं श्याम देव जी ने कहा विस्तार का विस्तार हो इसके लिए जहाँ विरोध हो रहा है वहाँ के लोगो को समझाएँगे शिवहर के लोगो से अनुरोध है आज से हम एक अभियान शुरू करने जा रहें है जिसका नाम होगा.......*we support शिवहर का विस्तार*...रवि शंकर वर्मा मोतिहारी जिला अधिक बड़ा होने के कारण लोगो को मूलभूत सुविधा नही मिल पाती है और शिवहर मे आने से उन क्षेत्रो का भी विकास होगा जो आज विकास से दूर हैं |ने कहा इसमे आप लोग सहयोग करे |शिवहर विस्तार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का आवाहण किया | मौके पर रानी गुप्ता,अभिराम सिंह रवि वर्मासंजय कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,विक्की गुप्ता मुकुन्द सिंह,वसीम अकरम, रवि शंकर वर्मा,रहमान शेख,पवन कुमार,आदित्य कुमार बसर नवाज,हसरत अली,श्याम देव,अवनीश मिश्रा ,विजय कुमार आदि उपस्थित थें |
जिले के युवा,बुद्धिजीवी,तथा समाजिक संगठन जिसमे संघर्षशील युवा अधिकार शिवहर जनजागरण मंच राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच शिवहर यूथ क्लब, अखिल भारतीय विर्धाथी परिषद, राष्ट्रीय युवा विकास मिशन,आँल इन्डिया स्टूडेन्ट फेडरेशन सर्वण युवा पिपराढ़ी महिला जाग्रृती अभियान समिति शामिल हैं के बीच प्रस्तावित शिवहर जिले के विस्तार पर विचार विमर्श के लिए बैठक किया गया | जिसमे जिले के सभी समाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए |बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने एक मत से बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया | कहा की विस्तार से जिला का विकास तेजी से होगा ये फैसला जनता के हित में होगा | गाँव गाँव जाकर लोगो को इस मुहिम मे जोड़ा जाएगा | साथ ही वक्ताओं ने कहा नगर पंचायत चुनाव के बाद इस फैसले के समर्थन में 1000 युवाओं का एक रैली निकाला जाएगा | कार्याक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानी गुप्ता ने कहा शिवहर का विस्तार होने से जिले के अन्तिम व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा | साथ ही जिले मे रोजगार का अवसर सृजित होगे | कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कवि संजय कुमार ने कहा शिवहर प्रशासन ने बिहार सरकार जिला के विस्तार से संबंधित जो प्रस्ताव भेजा है राज्य सरकार से अनुरोध होगा किसी भी प्रकार का विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रस्ताव को पारित किया जाए | रवि वर्मा ने कहा बहुत जल्दी ढ़ाका मे जाकर जनमत संग्रह किया जाएगा |रहमान शेख ने कहा ढ़ाका सहित सभी जगहो का विरोध केवल कुछ वही नेता कर रहे जो अपनी राजनीति चेहरा चमकाना चाहते हैं विरोध को नजरअंदाज किया जाना चाहिए | मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा जब सें शिवहर के विस्तार की बात हो रही है शिवहर के लोग बहुत खुश है लेकिन आज पता चला ढ़ाका सहित कई जगह विस्तार का विरोध हो रहा हैं |

सुनने को मिल रहा है वो लोग शिवहर मे नही मिलना चाहते,और शिवहर के नेता लोग चुप है लेकिन युवा चुप नही रहेंगा युवा शिवहर के विस्तार का विरोध करने वाले लोगो को कहना चाहना चाहता हैं आप क्या शिवहर के लोगो को कम आंक रहें है ये याद रहे शिवहर जिला है आप लोग का क्षेत्र जिला नही है,शिवहर से आप अपना तुलना मत किजिए | और शिवहर को नीचा दिखाने का कोशिश मत किजिए आप लोग क्या धमकी दे रहें है विस्तार के विरूध आंदोलन करने का,हम चैलेंज दे रहे है शिवहर के विस्तार के विरोध में आप जितना जनसमूह तैयार किजिएगा उसका दुगुना जन समूह शिवहर के विस्तार के सर्पोट मे हमलोग खड़ा करेंगे | मुकुन्द सिंह ने कहा बिहार सरकार और शिवहर जिला प्रशासन के शिवहर विस्तार के फैसले का हम स्वागत करते है तथा उन्हे धन्यवाद देते हैं, युवाओ को पढ़ाई के लिए अब बाहर नही जाना होगा |सभी जगहो के बुद्धीजीवी के समावेश से एक बेहतर शिक्षा के महौल बनने मे बल मिलेगा | विक्की गुप्ता नें कहा सरकार ने विस्तार का जो निर्णय लिया हैं,इस निर्णय के सर्पोट में पूरे शिवहर के लोगो को एकजुट रहना होगा | लोगो का पलायन रूकेगा | वही अवनीश मिश्रा एवं श्याम देव जी ने कहा विस्तार का विस्तार हो इसके लिए जहाँ विरोध हो रहा है वहाँ के लोगो को समझाएँगे शिवहर के लोगो से अनुरोध है आज से हम एक अभियान शुरू करने जा रहें है जिसका नाम होगा.......*we support शिवहर का विस्तार*...रवि शंकर वर्मा मोतिहारी जिला अधिक बड़ा होने के कारण लोगो को मूलभूत सुविधा नही मिल पाती है और शिवहर मे आने से उन क्षेत्रो का भी विकास होगा जो आज विकास से दूर हैं |ने कहा इसमे आप लोग सहयोग करे |शिवहर विस्तार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का आवाहण किया | मौके पर रानी गुप्ता,अभिराम सिंह रवि वर्मासंजय कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,विक्की गुप्ता मुकुन्द सिंह,वसीम अकरम, रवि शंकर वर्मा,रहमान शेख,पवन कुमार,आदित्य कुमार बसर नवाज,हसरत अली,श्याम देव,अवनीश मिश्रा ,विजय कुमार आदि उपस्थित थें |

बजाये हल्ला मचाने की जगह चिंतन करें ढाका वाशी - शिवहर विस्तारीकरण






शिवहर पहले प्रखंड, फिर अंचल, अनुमंडल उसके बाद ज़िला। बिहार ही नही देश के सबसे पिछड़े ज़िलों में से एक है शिवहर। 5 प्रखंडों और एक अनुमंडल से मिलकर और मात्र 6.6 लाख की आबादी वाला ज़िला। न शिक्षा का उचित उपाय और न ही कोई रोज़गार। जिला पूर्ण रूप से किसानी पर आश्रित।
लेकिन स्वतंत्रता संग्राम में स्व. ठाकुर नवाब सिंह जैसे धरती के लाल ने अंग्रेजों के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी जो देश की आज़ादी का अमिट हिस्सा बन गया। इस धरती ने स्व. ठाकुर गिरिजनंदन सिंह- पूर्व शिक्षा मंत्री, बिहार, स्व. राम दुलारी सिन्हा-केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राजपाल, केरल, स्व. हरिकिशोर सिंह- पूर्व राजदूत सीरिया एवं पूर्व सांसद, स्व. अनवारुल हक़, बिहार सरकार के मंत्री पूर्व सांसद स्व0 सीताराम सिंह, पंडित श्री रघुनाथ झा, लगातार 6 बार विधायक, प्रदेश मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, ठाकुर युगल किशोर सिन्हा- स्वतंत्रता सेनानी एवं पहली लोकसभा सदस्य जैसे राजनीतिज्ञों को प्रदेश और देश को दिया जिन्होंने अपनी सेवा से देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया।
अख़बारों में पढ़ा शिवहर जिले को सीतामढ़ी, पुर्बी चंपारण और मुजफ्फरपुर के कुछ प्रखंडों को शिवहर में मिलकर जिले को विस्तार करने का प्रस्ताव वर्तमान जिलाधाकारी Raj Kumar जी ने राज्य सरकार को भेजा है। निश्चित ही यह जिलाधाकारी द्वारा एक सरहनीय क़दम, उनकी दूरदर्शिता और प्रशासनिक कौशल की उपज है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
अभी जिलावासियों तक पूरी बात भी नहीं पहुंची थी की जैसा की अपेक्षित था, इसका विरोध शुरू हो गया। कई फेसबुक मित्रों के वाल पर देख रहा हूँ कुछ जगह मीटिंग बुलाकर इस प्रस्ताव के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है तो कई मित्र आपस में ही उलझ रहे हैं। कुछ सामाजिक कार्यकर्त्ता और संगठन इसके समर्थन में भी जनसमर्थन जुटाने की बात कह रहे हैं।
ढाका, चिरैया और मीनापुर चूँकि अपने अपने जिला मुख्यालय से काफी बेहतर तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए वहां की जनता का विरोध प्रासांगिक है। सरकार शायद इसपर पुनः विचार करेगी इसलिए वहां के लोगों को धैर्य और संयम के साथ अपनी बात सरकार तक पहुँचाना चाहिए।
मेरा कहना है की जब सीतामढ़ी बना था तो मुजफ्फरपुर से काटकर बनाया गया, शिवहर जब बना तब सीतामढ़ी से काटकर बनाया गया। इसी तरह बंगाल से बिहार अलग हुआ, बिहार से झारखण्ड। चीजें समय के साथ बदलती रहती हैं। आंदोलन करना अपने अधिकारों के लिए ठीक है, परंतु जिस प्रकार से इतनी जल्दी प्रतिक्रिया हो रही है ये ठीक नहीं। पहले आकलन तो कीजिए नए ज़िले में आने से आपके क्षेत्र का विकास होगा या नुकसान। और अगर सरकार ने फैसला कर ही लिया तो आपके आंदोलन से क्या फ़र्क़ पड़नेवाला! आप जितना विरोध करेंगे, समर्थन में उससे अधिक लोग जुट जाएंगे। मुझे लगता है बजाये वा वैला मचाने की जगह चिंतन करें। निष्चित ही इसका हल भी निकलेगा। अगर बात सिर्फ स्वाभिमान की है तो आप शिवहर ज़िला से जुड़कर अवश्य गौरान्वित होंगे, ऐसा इतिहास है इस धरती का।
धन्यवाद ।



Tuesday, 27 December 2016

शिवहर जिले को खुले में शौचमुक्ति हेतु शिवहर जन जागरण मंच का कार्यक्रम : स्वच्छ शिवहर, स्वस्थ्य शिवहर, श्रेष्ठ शिवहर (संगोष्ठी)

शिवहर जिले को खुले में शौचमुक्ति हेतु शिवहर जन जागरण मंच का आगामी कार्यक्रम
कार्यक्रम का नाम : स्वच्छ शिवहर, स्वस्थ्य शिवहर, श्रेष्ठ शिवहर (संगोष्ठी) तिथि : 28.12.2016 समय : 11:20 स्थान: विधा विहार पब्लिक स्कूल, पिपराही रोड शिवहर मुख्य अतिथि : श्री राजकुमार जी, जिलाधिकारी शिवहर विशेष सानिध्य : डॉ. के एन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, शिवहर सानिध्य: सतेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक, विधा विहार स्कूल श्रीमती रानी गुप्ता, अधिवक्ता, व्यवहार न्यायलय शिवहर उमेश नन्दन सिंह, संरक्षक, शि.ज.जा.मं. शिवहर के इतिहास बनाने के लिए इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिथि प्रार्थनीय निवेदक: शिवहर जन जागरण मंच परिवार हेल्पलाइन: +91-9835048450