Admission Guidance

Sunday, 30 April 2017

शिवहर विस्तार के समर्थन में आयें समाजिक संगठन*


शिवहर विस्तार के समर्थन में आयें समाजिक संगठन*

जिले के युवा,बुद्धिजीवी,तथा समाजिक संगठन जिसमे संघर्षशील युवा अधिकार शिवहर जनजागरण मंच राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच शिवहर यूथ क्लब, अखिल भारतीय विर्धाथी परिषद, राष्ट्रीय युवा विकास मिशन,आँल इन्डिया स्टूडेन्ट फेडरेशन सर्वण युवा पिपराढ़ी महिला जाग्रृती अभियान समिति शामिल हैं के बीच प्रस्तावित शिवहर जिले के विस्तार पर विचार विमर्श के लिए बैठक किया गया | जिसमे जिले के सभी समाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए |बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने एक मत से बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया | कहा की विस्तार से जिला का विकास तेजी से होगा ये फैसला जनता के हित में होगा | गाँव गाँव जाकर लोगो को इस मुहिम मे जोड़ा जाएगा | साथ ही वक्ताओं ने कहा नगर पंचायत चुनाव के बाद इस फैसले के समर्थन में 1000 युवाओं का एक रैली निकाला जाएगा | कार्याक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानी गुप्ता ने कहा शिवहर का विस्तार होने से जिले के अन्तिम व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा | साथ ही जिले मे रोजगार का अवसर सृजित होगे | कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कवि संजय कुमार ने कहा शिवहर प्रशासन ने बिहार सरकार जिला के विस्तार से संबंधित जो प्रस्ताव भेजा है राज्य सरकार से अनुरोध होगा किसी भी प्रकार का विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रस्ताव को पारित किया जाए | रवि वर्मा ने कहा बहुत जल्दी ढ़ाका मे जाकर जनमत संग्रह किया जाएगा |रहमान शेख ने कहा ढ़ाका सहित सभी जगहो का विरोध केवल कुछ वही नेता कर रहे जो अपनी राजनीति चेहरा चमकाना चाहते हैं विरोध को नजरअंदाज किया जाना चाहिए | मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा जब सें शिवहर के विस्तार की बात हो रही है शिवहर के लोग बहुत खुश है लेकिन आज पता चला ढ़ाका सहित कई जगह विस्तार का विरोध हो रहा हैं |सुनने को मिल रहा है वो लोग शिवहर मे नही मिलना चाहते,और शिवहर के नेता लोग चुप है लेकिन युवा चुप नही रहेंगा युवा शिवहर के विस्तार का विरोध करने वाले लोगो को कहना चाहना चाहता हैं आप क्या शिवहर के लोगो को कम आंक रहें है ये याद रहे शिवहर जिला है आप लोग का क्षेत्र जिला नही है,शिवहर से आप अपना तुलना मत किजिए | और शिवहर को नीचा दिखाने का कोशिश मत किजिए आप लोग क्या धमकी दे रहें है विस्तार के विरूध आंदोलन करने का,हम चैलेंज दे रहे है शिवहर के विस्तार के विरोध में आप जितना जनसमूह तैयार किजिएगा उसका दुगुना जन समूह शिवहर के विस्तार के सर्पोट मे हमलोग खड़ा करेंगे | मुकुन्द सिंह ने कहा बिहार सरकार और शिवहर जिला प्रशासन के शिवहर विस्तार के फैसले का हम स्वागत करते है तथा उन्हे धन्यवाद देते हैं, युवाओ को पढ़ाई के लिए अब बाहर नही जाना होगा |सभी जगहो के बुद्धीजीवी के समावेश से एक बेहतर शिक्षा के महौल बनने मे बल मिलेगा | विक्की गुप्ता नें कहा सरकार ने विस्तार का जो निर्णय लिया हैं,इस निर्णय के सर्पोट में पूरे शिवहर के लोगो को एकजुट रहना होगा | लोगो का पलायन रूकेगा | वही अवनीश मिश्रा एवं श्याम देव जी ने कहा विस्तार का विस्तार हो इसके लिए जहाँ विरोध हो रहा है वहाँ के लोगो को समझाएँगे शिवहर के लोगो से अनुरोध है आज से हम एक अभियान शुरू करने जा रहें है जिसका नाम होगा.......*we support शिवहर का विस्तार*...रवि शंकर वर्मा मोतिहारी जिला अधिक बड़ा होने के कारण लोगो को मूलभूत सुविधा नही मिल पाती है और शिवहर मे आने से उन क्षेत्रो का भी विकास होगा जो आज विकास से दूर हैं |ने कहा इसमे आप लोग सहयोग करे |शिवहर विस्तार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का आवाहण किया | मौके पर रानी गुप्ता,अभिराम सिंह रवि वर्मासंजय कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,विक्की गुप्ता मुकुन्द सिंह,वसीम अकरम, रवि शंकर वर्मा,रहमान शेख,पवन कुमार,आदित्य कुमार बसर नवाज,हसरत अली,श्याम देव,अवनीश मिश्रा ,विजय कुमार आदि उपस्थित थें |
जिले के युवा,बुद्धिजीवी,तथा समाजिक संगठन जिसमे संघर्षशील युवा अधिकार शिवहर जनजागरण मंच राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच शिवहर यूथ क्लब, अखिल भारतीय विर्धाथी परिषद, राष्ट्रीय युवा विकास मिशन,आँल इन्डिया स्टूडेन्ट फेडरेशन सर्वण युवा पिपराढ़ी महिला जाग्रृती अभियान समिति शामिल हैं के बीच प्रस्तावित शिवहर जिले के विस्तार पर विचार विमर्श के लिए बैठक किया गया | जिसमे जिले के सभी समाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए |बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने एक मत से बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया | कहा की विस्तार से जिला का विकास तेजी से होगा ये फैसला जनता के हित में होगा | गाँव गाँव जाकर लोगो को इस मुहिम मे जोड़ा जाएगा | साथ ही वक्ताओं ने कहा नगर पंचायत चुनाव के बाद इस फैसले के समर्थन में 1000 युवाओं का एक रैली निकाला जाएगा | कार्याक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानी गुप्ता ने कहा शिवहर का विस्तार होने से जिले के अन्तिम व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा | साथ ही जिले मे रोजगार का अवसर सृजित होगे | कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कवि संजय कुमार ने कहा शिवहर प्रशासन ने बिहार सरकार जिला के विस्तार से संबंधित जो प्रस्ताव भेजा है राज्य सरकार से अनुरोध होगा किसी भी प्रकार का विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रस्ताव को पारित किया जाए | रवि वर्मा ने कहा बहुत जल्दी ढ़ाका मे जाकर जनमत संग्रह किया जाएगा |रहमान शेख ने कहा ढ़ाका सहित सभी जगहो का विरोध केवल कुछ वही नेता कर रहे जो अपनी राजनीति चेहरा चमकाना चाहते हैं विरोध को नजरअंदाज किया जाना चाहिए | मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा जब सें शिवहर के विस्तार की बात हो रही है शिवहर के लोग बहुत खुश है लेकिन आज पता चला ढ़ाका सहित कई जगह विस्तार का विरोध हो रहा हैं |

सुनने को मिल रहा है वो लोग शिवहर मे नही मिलना चाहते,और शिवहर के नेता लोग चुप है लेकिन युवा चुप नही रहेंगा युवा शिवहर के विस्तार का विरोध करने वाले लोगो को कहना चाहना चाहता हैं आप क्या शिवहर के लोगो को कम आंक रहें है ये याद रहे शिवहर जिला है आप लोग का क्षेत्र जिला नही है,शिवहर से आप अपना तुलना मत किजिए | और शिवहर को नीचा दिखाने का कोशिश मत किजिए आप लोग क्या धमकी दे रहें है विस्तार के विरूध आंदोलन करने का,हम चैलेंज दे रहे है शिवहर के विस्तार के विरोध में आप जितना जनसमूह तैयार किजिएगा उसका दुगुना जन समूह शिवहर के विस्तार के सर्पोट मे हमलोग खड़ा करेंगे | मुकुन्द सिंह ने कहा बिहार सरकार और शिवहर जिला प्रशासन के शिवहर विस्तार के फैसले का हम स्वागत करते है तथा उन्हे धन्यवाद देते हैं, युवाओ को पढ़ाई के लिए अब बाहर नही जाना होगा |सभी जगहो के बुद्धीजीवी के समावेश से एक बेहतर शिक्षा के महौल बनने मे बल मिलेगा | विक्की गुप्ता नें कहा सरकार ने विस्तार का जो निर्णय लिया हैं,इस निर्णय के सर्पोट में पूरे शिवहर के लोगो को एकजुट रहना होगा | लोगो का पलायन रूकेगा | वही अवनीश मिश्रा एवं श्याम देव जी ने कहा विस्तार का विस्तार हो इसके लिए जहाँ विरोध हो रहा है वहाँ के लोगो को समझाएँगे शिवहर के लोगो से अनुरोध है आज से हम एक अभियान शुरू करने जा रहें है जिसका नाम होगा.......*we support शिवहर का विस्तार*...रवि शंकर वर्मा मोतिहारी जिला अधिक बड़ा होने के कारण लोगो को मूलभूत सुविधा नही मिल पाती है और शिवहर मे आने से उन क्षेत्रो का भी विकास होगा जो आज विकास से दूर हैं |ने कहा इसमे आप लोग सहयोग करे |शिवहर विस्तार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का आवाहण किया | मौके पर रानी गुप्ता,अभिराम सिंह रवि वर्मासंजय कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,विक्की गुप्ता मुकुन्द सिंह,वसीम अकरम, रवि शंकर वर्मा,रहमान शेख,पवन कुमार,आदित्य कुमार बसर नवाज,हसरत अली,श्याम देव,अवनीश मिश्रा ,विजय कुमार आदि उपस्थित थें |

No comments:

Post a Comment