Admission Guidance

Monday, 29 May 2017

फ्री में प्राप्त करे इंटरमीडिएट साइंस की रिजल्ट , बस एक कॉल पे

इन्गिनीरिंग एडमिशन गाइडेंस के द्वारा जिले के सभी इंटरमीडिएट छात्रो के रिजल्ट को फ्री में देखने  का ऑफर दे रही है ,


जी हाँ इंजीनियरिंग एडमिशन गाइडेंस शिवहर जिले की एक मात्र संस्था है जन्हा से आप इंटरमीडिएट के बाद के सभी करियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , और छात्रो के उज्जवल और समृद्ध भविष्य हेतु मुफ्त में सभी तरह के करियर गाइडेंस देती है ,
यंहा से आप करियर के अलवाबिहार सर्कार के द्वारा दी जरी सभी छात्र विरती , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,

इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए आप कॉल या वात्सुप या sms कर सकते हैं ,

                 9801424724

follow us on facebook -www.facebook.com/Counselling Guidance.com

Tuesday, 2 May 2017

वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है शिशिर बाबू


वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है शिशिर बाबू
==============================

शिशिर बाबू के विषय में मुझे ज्यादा जानकारी का अभाव है परंतु मैं इतना अवश्य कह सकता हूँ की वो वर्तमान के ठाकुर नवाब सिंह है।इसका कारण मैं आपको बताता हूँ।मनुष्य को जीने के लिए सबसे जरुरी 3 चीजे है भोजन,शिक्षा एवं चिकित्सा।वर्तमान में कोई भी साधारण से साधरण व्यक्ति अपने खाने का प्रबंध कर लेता है लेकिन शिक्षा एवं चिकत्सा के व्यपारिकरण के इस दौर में आम आदमी के लिए ये दोनों सुबिधा उनके पहुँच से दूर है।इस हालात में अगर सरकार के द्वारा ये दोनों सुबिधा उपलब्ध नही कराया जाये तो आम आदमी निजी अस्पतालों एवं स्कूलों के इस कुचक्र में फंसकर हमेशा के लिए शिक्षा से बेखबर रहेगा और बीमारी के कारण उसके शरीर से प्राण निकल जाएंगे।कई वर्ष पहले एक युग पुरुष श्री ठाकुर नवाब सिंह ने शिवहर के लोगो को शिक्षित करने के उद्देश्य से अपने कई एकड़ जमीन सरकार को स्कूल बनाए हेतु दान कर दिया।जिससे शिवहर की दूसरी जरूरत पूरी हुई।वही दूसरी ओर फतहपुर निवासी शिशिर बाबू ने भी कुछ वर्ष पूर्व अपने कई एकड़ जमीन सरकार
को इस उद्देश्य से दान कर दिया की इससे शिवहर की तीसरी जरूरत भी पूरी हो।लेकिन कुछ असमाजिक तत्व को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसमें कई तरह के अड़ंगे लगाये।लेकिन दृढ़ निश्चय वाले शिशिर बाबू ने कई वर्षों तक हाईकोर्ट में केस लड़कर शिवहर में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल को शुरू कराने का शिवहर वाशियो के सपने को पूर्ण किया और शिवहर की तीसरी जरूरत को भी पूर्ण किया।उनके इस कार्य को शिवहर की जनता सैकड़ो वर्षो तक याद रखेगी।
ऐसे महान पुरुष को मेरा सत-सत नमन...........